माता का जब पर्व है आता; ढेरों खुशियां साथ है लाता; इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे; जो कुछ आपका दिल है चाहता। नवरात्रि की शुभ कामनायें! |
जगत पालन हार है माता; मुक्ति का एक धाम है माता; हमारी भक्ति का आधार है माता; हम सबकी रक्षा की अवतार है माता। नवरात्रि की शुभ कामनायें! |
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से 1. बल 2. बुद्धि 3. ऐश्वर्या 4. सुख 5. स्वास्थ्य 6. दौलत 7. अभिजीत 8. निर्भीकता 9. सम्पनता प्रदान करे। जय माता दी। नवरात्रि की शुभ कामनायें! |
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार; खुशियों से झूम उठा है देखो ये संसार; नन्हें नन्हें क़दमों से, माँ आये आपके द्वार; मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार। शुभ नवरात्रि! |
नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद; बस चाहिए हर पल सबका आशीर्वाद; हूँ आज मैं जहाँ उसमे है बड़ा योगदान आप सबका; जिन्होंने दिया मुझे शिक्षा का ज्ञान; शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
क्या दूँ तुमको गुरु दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूं; चुका ना सकूंगा क़र्ज़ तुम्हारा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
ले गए हैं आप हमें जीवन के उस मुकाम पर; गर्व से उठते हैं जहाँ हमारे सिर; आप ही ने बनाया हमें इस काबिल कि अब तो लगे आसान भी हर मुश्किल। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
देखना हमने सीखा, परखना उसने सिखाया; चलना हमने सीखा, पथ का ज्ञान उसने करवाया; हम तो सीखे थे सिर्फ पाना, देना उसने सिखाया; ऐसे गुरु को अर्पित श्रद्धा नमन जिसने जीना हमे सिखाया। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
ज्ञान दीप की ज्योति जला कर, मन आलोकित कर दें; विद्या का धन देकर शिक्षक, जीवन सुख से भर दें; करो प्रणाम अपने गुरु को जो सही दिशा दिखा दें; यह जीवन उन्होंने संवारा तो क्यों ना उन्हें अर्पण दें। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर; विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन; हर कोई हो स्नेह से बंधा; मन की भक्ति कर दे अर्पण। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |