आते बड़े धूम से गणपति जी; जाते बड़े धूम से गणपति जी; आखिर सबसे पहले आकर; हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
गणपति बप्पा आये हैं; साथ खुशहाली लाये हैं; गणपति जी के आशीर्वाद से; हमने सुख के यह गीत गाये हैं। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है; गुरु के चरणों में रहकर हमने सब शिक्षा पाई है; गलत राह पर भटके जब हम तो गुरु ने ही राह दिखाई है। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
गणपति जी का सर पे हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा; करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो। गणेश चतुर्थी की शुभ कामना |
ऊँगली पकड़ कर हमें चलना सिखाया; गिरने के बाद फिर उठना सिखाया; तुम्हारी वजह से आज हम हैं सफलता के मुकाम पे; हैं नतमस्तक शीश झुका कर तुम्हारे सम्मान में। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ; गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
माताएं देती नवजीवन, पिता सुरक्षा करते हैं; लेकिन सच्चाई और मानवता शिक्षक जीवन में भरते हैं; सत्य न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं; जीवन के संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम; हर काम में मिले सफलता, जीवन में न आये आपके कोई गम; यह दुआ है कि गणपति जी दे आपको सारी खुशियां; बढ़ते रहें कामयाबी की तरफ आपके कदम। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं! |
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते; शब्द-शब्द का अर्थ बताते; कभी प्यार से कभी डाँट से; जीवन जीना हमें सिखाते। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है; सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता है; जो भी जाता है इनके द्वार पर; उसे सुख समृद्धि भरपूर मिलता है। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |