Events Hindi SMS

  • कुछ नशा तिरंगे की आन का है;<br/>
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है;<br/>
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा;<br/>
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।<br/>
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    कुछ नशा तिरंगे की आन का है;
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है;
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा;
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
    स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
  • नंद के घर आनंद ही आनंद भयो;<br/>
जो नंद के घर गोपाल आयो;<br/>
जय हो मुरलीधर गोपाल की;<br/>
जय हो कन्हैया लाल की।<br/>
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायेंUpload to Facebook
    नंद के घर आनंद ही आनंद भयो;
    जो नंद के घर गोपाल आयो;
    जय हो मुरलीधर गोपाल की;
    जय हो कन्हैया लाल की।
    कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें
  • वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की;<br/>
तोड़ता है दीवार नफ़रत की;<br/>
मेरी खुशनसीबी मिली ज़िंदगी इस चमन में;<br/>
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में।<br/>
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की;
    तोड़ता है दीवार नफ़रत की;
    मेरी खुशनसीबी मिली ज़िंदगी इस चमन में;
    भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में।
    स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
  • तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार;<br/>
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार;<br/>
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार।<br/>
तीज मुबारक़!Upload to Facebook
    तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार;
    फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार;
    दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार।
    तीज मुबारक़!
  • राधे कृष्ण<br/>
इसे धीरे-धीरे बोलें<br/>
रा. . .ह. . .दे. . . कृष्ण<br/>
जिसका मतलब है;<br/>
हे ईश्वर! मुझे वो दिशा दिखा जिससे मैं सही राह पर चल सकूं। Upload to Facebook
    राधे कृष्ण
    इसे धीरे-धीरे बोलें
    रा. . .ह. . .दे. . . कृष्ण
    जिसका मतलब है;
    हे ईश्वर! मुझे वो दिशा दिखा जिससे मैं सही राह पर चल सकूं।
  • ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई;<br/>
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता;<br/>
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई;<br/>
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।<br/>
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई;
    मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता;
    नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई;
    मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
    स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
  • तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का;<br/>
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का;<br/>
इसलिए मुबारक हो यह समय हर्षोल्हास का।<br/>
तीज मुबारक!Upload to Facebook
    तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का;
    दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का;
    इसलिए मुबारक हो यह समय हर्षोल्हास का।
    तीज मुबारक!
  • ये बात हवाओं को बताये रखना;<br/>
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना;<br/>
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की;<br/>
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।<br/>
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    ये बात हवाओं को बताये रखना;
    रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना;
    लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की;
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
    स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
  • विष्णु जी की कृपा होगी मिलेगा आशीर्वाद;<br/>
जब मनायें मिलकर तीज, मिल जाये खुशियों की सौगात।<br/>
तीज मुबारक!Upload to Facebook
    विष्णु जी की कृपा होगी मिलेगा आशीर्वाद;
    जब मनायें मिलकर तीज, मिल जाये खुशियों की सौगात।
    तीज मुबारक!
  • बहन और भाई का प्यार है बहुत स्वच्छा;<br/>
यह रिश्ता बहुत प्यारा है और अच्छा;<br/>
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा करूँगा सदा ही रक्षा;<br/>
इसी लिए माना जाता यह रिश्ता सबसे सच्चा।<br/>
राखी की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    बहन और भाई का प्यार है बहुत स्वच्छा;
    यह रिश्ता बहुत प्यारा है और अच्छा;
    बहन बांधे राखी, भाई करे वादा करूँगा सदा ही रक्षा;
    इसी लिए माना जाता यह रिश्ता सबसे सच्चा।
    राखी की शुभ कामनायें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT