मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना; हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है मेरा; राखी है स्वीकार और वादा है रक्षा का, मेरी बहना; तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना। राखी की शुभ कामनायें। |
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता; वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता; अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं; पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। राखी की शुभ कामनायें! |
तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार; फूल खिले हैं बाग़ों में, बारिश की है फुहार; दिल से आप सब को हो मुबारक यह तीज का त्यौहार। तीज की शुभ कामनायें! |
रिश्ता है यह जन्मों का; भरोसे का और प्यार का; और भी गहरा हो जाये यह रिश्ता; क्योंकि राखी त्यौहार है भाई-बहन के प्यार का। राखी की शुभ कामनायें! |
सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार; मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार। तीज की शुभ कामनायें! |
राखी का त्यौहार आया; खुशियों की बहार लाया; आज ये दुआ करते हैं हम; भईया खुश रहो तुम हर दम। राखी की शुभ कामनायें! |
सावन लाया है तीज का त्यौहार; बुला रही है आपको खुशियों की बहार। तीज की शुभ कामनायें! |
चंदन की लकड़ी फूलों का हार; अगस्त का महीना, सावन की फुहार; भाई की कलाई पे बहन का प्यार; मुबारक़ हो आपको राखी का त्यौहार। राखी मुबारक़! |
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार; खिले हैं फूल, है बारिश की फुहार; कहते हैं दिल से मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार। तीज की शुभ कामनायें! |
साथ पले और साथ बढे हैं; खूब मिला बचपन में प्यार; भाई-बहन का प्यार बढ़ाने; आया है राखी का त्यौहार। राखी की शुभ कामनायें! |