बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो; भाईयों की कलाईयों को बहनो का प्यार मुबारक हो; रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में; आप सब को राखी का पावन-पवित्र त्यौहार मुबारक। राखी मुबारक! |
यह लम्हा कुछ ख़ास है; बहन के हाथ में भाई का हाथ है; तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है मेरी बहना; तेरे सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। राखी की शुभ कामनायें! |
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी; प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी; भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी; बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी। राखी की शुभ कामनायें! |
मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास - इन सब के बीच "हरियाली तीज" की अनेकानेक शुभकामनाएं। |
आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है; सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है; जिसने भी रखे रोज़े; उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है। ईद मुबारक़! |
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको; धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको; दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से; हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको। ईद मुबारक़! |
याद है हमें हमारा वो बचपन; वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना; यही होता है भाई-बहन का प्यार; इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है राखी का त्यौहार। राखी की शुभकामनायें! |
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल; चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत; इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक |
ऐ चाँद उनको मेरा पैग़ाम कहना; ख़ुशी का दिन हँसी की शाम कहना; जब वो देखें तुम्हें आकर बाहर; उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक़ कहना। |
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां; ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां; ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक; और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक। |