-
Upload to Facebook
सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हो मुबारक सुहानी रात,
ख्वाबों में भी मिले रब का साथ;
खुलें जब पलकें तो तमाम खुशियाँ हो आपके साथ।
शुभरात्रि! -
Upload to Facebook
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ,
आपको बोलना है मंगलमय हो आपका हर दिन, मंगल हो ये सुप्रभात।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
पलकों में ख्वाबों की पालकी ले आई नींद सुहानी,
सो जाओ अब मिलते हैं कल ले कर नई कहानी।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
यदि हम उंचा उठना चाहते है तो, अपने अंदर के अहंकार को निकालकर, स्वयं को हल्का करना पडेगा... क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो;
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
'श्रद्धा' ज्ञान देती है, 'नम्रता' मान देती है, और 'योग्यता' स्थान देती है।
और तीनों मिल जाएं तो व्यक्ति को हर जगह 'सम्मान' देती हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना;
ज़िन्दगी आप की खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मोनकामना।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई;
उठकर देखो सुबह का नज़ारा, सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई;
क्या हुआ अगर कल गम में बीता, आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ज़िंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है और ज़िंदगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
सुप्रभात!