-
Upload to Facebook
समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं।
ऐसा कभी नहीं हुआ कि अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो। चाहे कितनी भी गहरी काली रात हो उसके बाद सुबह होनी ही है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
शुभरात्रि! -
Upload to Facebook
माला की तारीफ़ तो सब करते हैं, क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं लेकिन तारीफ़ के काबिल तो धागा है जिसने सब को जोड़ रखा है। इसलिए केवल मोती ही ना बनें वो धागा भी बनें जो सब को जोड़े।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।
शुभरात्रि! -
Upload to Facebook
एक छोटा शब्द है... पढ़ें तो 'सेकंड' लगेगा
सोचें तो 'मिनट' लगेगा
समझें तो 'दिन' लगेगा
और साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है।
वो है 'विश्वास'। इसलिए कभी इसे टूटने मत दीजिये।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
बेझिझक मुस्कुराएँ जो भी गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सफलता भी फीकी लगती है यदि कोई बधाई देने वाला नहीं हो और विफलता भी सुंदर लगती है जब आपके साथ कोई अपना खड़ा हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
चाँद तारे छुप गए मिट गया अंधकार,
धूप सुनहरी देखकर जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा करते है दुआ हज़ार,
भेज रहे हैं खिली धूप के साथ सुबह का नमस्कार।
सुप्रभात!