हर राह आसान हो; हर राह पे खुशियाँ हो; हर दिन खूबसूरत हो; ऐसा ही पूरा जीवन हो; यही दुआ है हमारी ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए; कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए; आँख खुली अँधेरा था, देखा एक सपना था; आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए। शुभ रात्रि! |
हर इनायत हर ख़ुशी आपकी हो; महक उठे वो महफ़िल जिसमे हँसी आपकी हो; कोई भी लम्हा आप उदास न हों; खुदा करे जन्नत जैसी ज़िंदगी आपकी हो। सुप्रभात! |
ये रात चाँदनी बनकर आप के आँगन में आये; ये तारे सारे लोरी गा कर आप को सुलायें; हो इतने प्यारे सपने आपके; कि नींद में भी आप मुस्कुराएं। शुभ रात्रि! |
फ़िज़ा बनकर आपके करीब आये हैं; एक प्यारी सी सुबह आपके लिए लाये हैं; नयी उम्मीदों के साथ जीवन की शुरुआत कीजिये; हज़ारों दुआएं अपने साथ लाये हैं। सुप्रभात! |
इस प्यारी सी रात में; प्यारी सी नींद से पहले; प्यारे से सपनों की आशा में; प्यारे से अपनों को, मेरी तरफ से शुभ रात्रि। शुभ रात्रि! |
फूलों की खुशबु से, बाग़ों की बहार से; इस गुल-ए-गुलज़ार से, दिल के हर तार से; बड़े ही प्यार से कहते हैं आपको सुप्रभात। सुप्रभात! |
चाँद तारे सब तुम्हारे लिए हैं; सपने मीठे-मीठे सब तुम्हारे लिए हैं; भूल न जाना तुम हमको कभी भी; हमारी तरफ से शुभ रात्रि तुम्हारे लिए है। शुभ रात्रि! |
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है; आपको सुबह का पहला सलाम देना है; गुज़रे सारा दिन खुशियों में आपका; आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है। सुप्रभात! |
रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; हमारी दुआ है कि सुबह आये; आपके लिए खुशियां लेकर। शुभ रात्रि! |