ये भी एक दुआ है खुदा से; किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से; ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर, कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से। सुप्रभात! |
चांदनी बिखर गई है सारी; रब से है ये दुआ हमारी; जितनी प्यारी है तारों की यारी; आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी। शुभ रात्रि! |
जब भी तेरी दीद का इम्कान रहेगा; दिल और परेशान रहेगा; चलो दूर रह कर ख़्वाबों में मिलते हैं; मिलने का यही रास्ता आसान रहेगा। शुभ रात्रि! |
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो; जिस तरफ आपके कदम पड़ें, वहाँ फूलों की बरसात हो! जन्म दिन मुबारक! |
नई उम्मीदों से सुबह की बात करते हैं; हाथ से हाथ मिलाने की बात करते हैं; आशाओं तम्मनाओं का नाम ही है जीना; कुछ ऐसे ही जीने की बात करते हैं। सुप्रभात! |
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो; तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो; आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी; अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक! |
अपनों के प्यार में, दोस्तों की याद में; सलामत रहे ये ज़िंदगी हमारी; क़यामत हो ना हो; याद रहे सदा आप को हमारी। शुभ रात्रि! |
ख़ुशी से दिल को आबाद करना; ग़म को दिल से आज़ाद करना; बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि; हो सके तो सप्ताह में एक बार याद जरुर करना। |
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; तेरा जन्म दिन मैं मनाऊं फूलों से, बहारों से; हर एक खूबसूरती दुनियां से मैं ले आऊं; सजाऊं यह महफ़िल मैं हर हसीन नज़ारों से। जन्म दिन मुबारक हो! |
दुनियां की भीड़ में मेले ही मेले हैं, दिखते साथ है, पर सब अकेले हैं। शुभ रात्रि! |