तन्हा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे; रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे; आप आए या ना आए हमारे ख़्वाबों में; हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे। शुभ रात्रि! |
आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल; शादी की सालगिरह मुबारक हो, जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल। सालगिरह मुबारक! |
प्यारी-प्यारी सुबह है, बूँदों की बरसात है; हवा भी थोड़ी ठंडी है, मौसम भी अनुकूल है; प्यारी-प्यारी सुबह है, बस कहना सुप्रभात है। सुप्रभात! |
क्यों इंसान हँसता है रोने के बाद; जीना फिर भी पड़ता है सब कुछ खोने के बाद; सोचा आज सबको याद कर लूँ; क्या पता आँख ही ना खुले आज सोने के बाद। शुभ रात्रि! |
आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला; बिलकुल वही खूबसूरती; वही नूर, वही गुरूर, वही सरूर; और वही आपकी तरह हमसे दूर। सुप्रभात! |
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन; हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन; वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको; फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्म दिन आपको। जन्म दिन की हार्दिक बधाई! |
वो तेरा नहीं, वो किसी और का है; ऐ दोस्त चुप करके सो जा; रात रोने के लिए नहीं, सोने के लिए है। शुभ रात्रि! |
सुबह का मौसम और आपकी याद; हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास; यारों की यारी और यारी की मिठास; शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात! |
शादी की सालगिरह मुबारक हो; भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे। अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें। सालगिरह मुबारक! |
आज की रात आपके लिए खास हो; हर वक़्त मच्छर आपके आस-पास हो; काट-काट कर आपकी जान खाए; भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए। शुभ रात्रि! |