Jayalalithaa Hindi Quotes

  • कुछ भी कभी भी हो सकता है।Upload to Facebook
    कुछ भी कभी भी हो सकता है।
    ~ Jayalalithaa
  • अगर उत्तरीय राज्यों के इतने सारे शहरों में किसी भी उद्योग का विकास नहीं हुआ है तो ये पूरी तरह से उन राज्यों की सरकारों की घोर अक्षमता और चूकों की वजह से है।Upload to Facebook
    अगर उत्तरीय राज्यों के इतने सारे शहरों में किसी भी उद्योग का विकास नहीं हुआ है तो ये पूरी तरह से उन राज्यों की सरकारों की घोर अक्षमता और चूकों की वजह से है।
    ~ Jayalalithaa
  • अगर काले धन की बुराई को जड़ से ख़त्म करना है, तो इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक ज़रूरी कदम है कि ऐसा क़ानून पास हो जिसके तहत चुनाव में  होने वाला सारा खर्च निर्वाचन आयोग के माध्यम से सरकार द्वारा उठाया जाए।Upload to Facebook
    अगर काले धन की बुराई को जड़ से ख़त्म करना है, तो इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक ज़रूरी कदम है कि ऐसा क़ानून पास हो जिसके तहत चुनाव में होने वाला सारा खर्च निर्वाचन आयोग के माध्यम से सरकार द्वारा उठाया जाए।
    ~ Jayalalithaa
  • मैं सुनिश्चित करती थी कि मेरे आस-पास मौजूद लोग मेरे साथ अच्छा व्यवहार करें और मैं केवल उन्ही के करीब जाती थी जिनका चरित्र अच्छा था और जो दिल से अच्छे थे।Upload to Facebook
    मैं सुनिश्चित करती थी कि मेरे आस-पास मौजूद लोग मेरे साथ अच्छा व्यवहार करें और मैं केवल उन्ही के करीब जाती थी जिनका चरित्र अच्छा था और जो दिल से अच्छे थे।
    ~ Jayalalithaa
  • मैं एक बात पर जोर देना चाहूंगी: अगर आप लगातार पीछे देखते रहेंगे और जो हो चुका है उसी का राग अलापते रहेंगे, तब आप आगे नहीं बढ़ पायेंगे, राजनीति नहीं कर पायेंगे।
Upload to Facebook
    मैं एक बात पर जोर देना चाहूंगी: अगर आप लगातार पीछे देखते रहेंगे और जो हो चुका है उसी का राग अलापते रहेंगे, तब आप आगे नहीं बढ़ पायेंगे, राजनीति नहीं कर पायेंगे।
    ~ Jayalalithaa
  • सिनेमा उद्योग में किसी भी चीज के लिए किसी तरह की गारंटी या सुरक्षा नहीं है।Upload to Facebook
    सिनेमा उद्योग में किसी भी चीज के लिए किसी तरह की गारंटी या सुरक्षा नहीं है।
    ~ Jayalalithaa