कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। |
भगवान कहते हैं: उदास मत होना, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ; सामने नहीं पर आसपास हूँ; पलकों को बंद कर दिल से याद करना; मैं और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ। |
ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए, और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए। जीवन में ख़ुशियों की कोई कमी नहीं होती, बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए। |
किसी ने सही कहा है कि गरीब आदमी मंदिर के बाहर भीख मांगता है; और अमीर आदमी मंदिर के अंदर भीख मांगता है। |
जब आप कुछ गँवा बैठते हैं; तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं! |
मेरी औकात से बाहर मुझे कुछ न देना मेरे मालिक, क्योंकि, जरुरत से ज्यादा रोशनी भी इंसान को अँधा बना देती हैं। |
यदि आप जीत जाते हैं तो आप प्रसन्न होंगे, यदि आप हार जाते हैं तो आप समझदार बन जायेंगे! |
कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान अपने आप को बदले तो दुनिया अपने आप बदल जायेगी। |
उनका विश्वास मत करो, जिनकी भावनाएं वक़्त के साथ बदल जाएँ; विश्वास उनका करो जिनकी भावनाएं वैसे ही रहें जब आपका वक़त बदल जाए। |
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक; वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता। |