अन्य Hindi SMS

  • हमारे पूर्वजों ने पत्थर से आग लगाना सीखा!<br/>
और आज कल लोग बातों से आग लगा रहे हैं!Upload to Facebook
    हमारे पूर्वजों ने पत्थर से आग लगाना सीखा!
    और आज कल लोग बातों से आग लगा रहे हैं!
  • ज़िंदा लोगों की चुग़लियाँ और मरे लोगों की तारीफ़ क्या फ़ितरत है दुनिया की!Upload to Facebook
    ज़िंदा लोगों की चुग़लियाँ और मरे लोगों की तारीफ़ क्या फ़ितरत है दुनिया की!
  • करते रहना चाहिए कभी-कभी दिल को भी सैनेटाइज़;<br/>
क्योंकि नफरत के वायरस यहीं से जन्म लेते हैं!Upload to Facebook
    करते रहना चाहिए कभी-कभी दिल को भी सैनेटाइज़;
    क्योंकि नफरत के वायरस यहीं से जन्म लेते हैं!
  • जो खर्च कर सके वही धन का वास्तविक मालिक है!<br/>
बाकी तो सभी सम्पति के चौकीदार हैं!Upload to Facebook
    जो खर्च कर सके वही धन का वास्तविक मालिक है!
    बाकी तो सभी सम्पति के चौकीदार हैं!
  • ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए,<br/>
उन्नति के नये रास्ते खुले,<br/>
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.<br/>
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनायें!Upload to Facebook
    ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए,
    उन्नति के नये रास्ते खुले,
    खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.
    आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनायें!
  • उसने कहा बहुत हैं तेरे जैसे, मैंने कहा अरे पागल ब्रांड हूँ कॉपी तो होगी ना!Upload to Facebook
    उसने कहा बहुत हैं तेरे जैसे, मैंने कहा अरे पागल ब्रांड हूँ कॉपी तो होगी ना!
  • तेरी पहचान ना खो जाए कहीं,<br/>
इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए!Upload to Facebook
    तेरी पहचान ना खो जाए कहीं,
    इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए!
  • लोगों की बातों को दिल पर नहीं लगाते।<br/>
लोग तो अमरूद लेते समय भी पूछते हैं मीठे हैं और बाद में नमक डालकर खाते हैं।Upload to Facebook
    लोगों की बातों को दिल पर नहीं लगाते।
    लोग तो अमरूद लेते समय भी पूछते हैं मीठे हैं और बाद में नमक डालकर खाते हैं।
  • करने दो पीठ पीछे बुराई,<br/>
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता मेरे लिए यही काफी है।Upload to Facebook
    करने दो पीठ पीछे बुराई,
    सामने किसी का मुंह नहीं खुलता मेरे लिए यही काफी है।
  • यह पकौड़े ही निभाते हैं दोनों तरफ से वफा;<br/>
न चाय वाले खफा, न दारू वाले खफा!Upload to Facebook
    यह पकौड़े ही निभाते हैं दोनों तरफ से वफा;
    न चाय वाले खफा, न दारू वाले खफा!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT