अन्य Hindi SMS

  • भारत एक ऐसा देश है जहाँ पेट्रोल दिनों में मापा जाता है कि. मी. में नहीं,<br/>
`अरे परसों ही तो भरवाया था, 2 दिन में कैसे खत्म हो गया?`Upload to Facebook
    भारत एक ऐसा देश है जहाँ पेट्रोल दिनों में मापा जाता है कि. मी. में नहीं,
    "अरे परसों ही तो भरवाया था, 2 दिन में कैसे खत्म हो गया?"
  • आज फैमिली को टाइम देने के लिए थोड़ा उनके साथ बैठा तो उनका पहला सवाल था:<br/>
`क्या हुआ बेटा, सब ठीक है ना, फ़ोन ख़राब हो गया क्या?`Upload to Facebook
    आज फैमिली को टाइम देने के लिए थोड़ा उनके साथ बैठा तो उनका पहला सवाल था:
    "क्या हुआ बेटा, सब ठीक है ना, फ़ोन ख़राब हो गया क्या?"
  • आज की हकीकत;<br/>
पहले दो लोग लडते झगडते थे तो तीसरा छुड़वाने आ जाता था।<br/>
आज अगर ऐसा हो तो तीसरा वीडियो बनाने लग जाता है।Upload to Facebook
    आज की हकीकत;
    पहले दो लोग लडते झगडते थे तो तीसरा छुड़वाने आ जाता था।
    आज अगर ऐसा हो तो तीसरा वीडियो बनाने लग जाता है।
  • आज का ज्ञान:
    अहंकार और तोंद अगर न हो तो...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    दो व्यक्ति आपस में कभी भी गले मिल सकते हैं।
  • कर्म में अकर्म निष्काम कर्म।
    यही योग यही धर्म।
  • बचपन की नादानियों के बारे में क्या बताएं दोस्तों,<br/>
एक बार टीचर ने लड़कियों के बीच बैठाया था और हम उसे सजा समझ रहे थे।Upload to Facebook
    बचपन की नादानियों के बारे में क्या बताएं दोस्तों,
    एक बार टीचर ने लड़कियों के बीच बैठाया था और हम उसे सजा समझ रहे थे।
  • एक रस्सी जिसका एक सिर 'ख्वाहिशों' ने पकड़ रखा है और दूसरा 'औकात' ने - इसी खींचातानी का नाम ज़िन्दगी है।Upload to Facebook
    एक रस्सी जिसका एक सिर 'ख्वाहिशों' ने पकड़ रखा है और दूसरा 'औकात' ने - इसी खींचातानी का नाम ज़िन्दगी है।
  • पूरी ज़िंदगी हम इसी बात को सोच कर गुज़ार देते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे,<br/>
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं 'राम नाम सत्य है'।Upload to Facebook
    पूरी ज़िंदगी हम इसी बात को सोच कर गुज़ार देते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे,
    और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं 'राम नाम सत्य है'।
  • आज का फालतू ज्ञान:<br/>
अपनी तारीफ खुद करें क्योंकि बुराई करने के लिए बहुत से हरामखोर बैठे हैं।Upload to Facebook
    आज का फालतू ज्ञान:
    अपनी तारीफ खुद करें क्योंकि बुराई करने के लिए बहुत से हरामखोर बैठे हैं।
  • सभी रिश्तों में पुरुषों का नाम पहले आता है।<br/>
दादा - दादी, नाना - नानी, मामा - मामी, चाचा - चाची, भईया - भाभी, लेकिन सिर्फ एक रिश्ता ऐसा है जिसमे पुरुष बाद में आता है और वो है... माँ - बाप का क्योंकि माँ से बड़ा कोई नहीं।Upload to Facebook
    सभी रिश्तों में पुरुषों का नाम पहले आता है।
    दादा - दादी, नाना - नानी, मामा - मामी, चाचा - चाची, भईया - भाभी, लेकिन सिर्फ एक रिश्ता ऐसा है जिसमे पुरुष बाद में आता है और वो है... माँ - बाप का क्योंकि माँ से बड़ा कोई नहीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT