अन्य Hindi SMS

  • मैने बहुत से इंसान देखे हैं,
    जिनके बदन पर लिबास नही होता,
    और बहुत से लिबास देखे हैं,
    जिनके अंदर इंसान नही होता।
  • आज का ज्ञान:<br />
जब जब किसी भी के अंदर `मैं` की भावना आ जाती है तो समझ लेना उसका पतन निश्चित है।<br />
उदाहरण के लिए `मैगी` को ही देख लो।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    जब जब किसी भी के अंदर "मैं" की भावना आ जाती है तो समझ लेना उसका पतन निश्चित है।
    उदाहरण के लिए "मैगी" को ही देख लो।
  • आज का ज्ञान:<br/>
पाउडर खा कर बनाई हुई बॉडी, ज़मीन बेचकर आया हुआ पैसा और फेसबुक पर पटाई लड़की कभी भी टिकती नहीं।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    पाउडर खा कर बनाई हुई बॉडी, ज़मीन बेचकर आया हुआ पैसा और फेसबुक पर पटाई लड़की कभी भी टिकती नहीं।
  • शायद 'Selfie' इस बात का प्रमाण है कि हम ज़िन्दगी में इतने अकेले रह गए हैं कि हमारे आस-पास हमारी फोटो खींचने वाले दोस्त भी नहीं बचे।Upload to Facebook
    शायद 'Selfie' इस बात का प्रमाण है कि हम ज़िन्दगी में इतने अकेले रह गए हैं कि हमारे आस-पास हमारी फोटो खींचने वाले दोस्त भी नहीं बचे।
  • 'आमदनी' शब्द की उतपति 'अम्बानी' और 'अदानी' दो भारतीय प्रजाति के शब्दों से मिल कर हुई है।
  • आज का ज्ञान:
रूठी हुई गर्लफ्रेंड अगर शॉपिंग कर के आप का दिवाला निकालने के बाद भी रूठी रहे तो आप अपना ब्रेक-अप पक्का समझें।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान: रूठी हुई गर्लफ्रेंड अगर शॉपिंग कर के आप का दिवाला निकालने के बाद भी रूठी रहे तो आप अपना ब्रेक-अप पक्का समझें।
  • ज़रूरी नहीं कि आप का कुत्ता ही वफादार निकले, कभी कभी आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।
  • कोई भी चीज़ अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,<br />
शौंक अपने आप कम हो जायेंगे।Upload to Facebook
    कोई भी चीज़ अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
    शौंक अपने आप कम हो जायेंगे।
  • अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम तो होने दो;<br />
मैं ख़ुद लौट आऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो;<br />
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढता है ज़माना;<br />
मैं ख़ुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।Upload to Facebook
    अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम तो होने दो;
    मैं ख़ुद लौट आऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो;
    मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढता है ज़माना;
    मैं ख़ुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
  • तरबूज़ खाने के बाद, बीज अपने मुँह में इकठ्ठा करके, <br />
अपने मुँह को स्टेन गन में बदल देना भी, क्रांतिकारी बालकों का एक लक्षण है।Upload to Facebook
    तरबूज़ खाने के बाद, बीज अपने मुँह में इकठ्ठा करके,
    अपने मुँह को स्टेन गन में बदल देना भी, क्रांतिकारी बालकों का एक लक्षण है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT