खबर और राजनीति Hindi SMS

  • जिहाल-ए-मस्ती मकुन-ब-रन्जिश, बहाल -ए-हिज्र बेचारा दिल है!<br/>
फिल्म गुलामी (1985) के इस गाने का आज तक  मतलब समझ ना आने के बावजूद भी सुन रहे हो ना...<br/>
<br/>
<br/>
तो  #Budget2021 से क्या तकलीफ है?<br/>
~ निर्मला सीतारमणUpload to Facebook
    जिहाल-ए-मस्ती मकुन-ब-रन्जिश, बहाल -ए-हिज्र बेचारा दिल है!
    फिल्म गुलामी (1985) के इस गाने का आज तक मतलब समझ ना आने के बावजूद भी सुन रहे हो ना...


    तो #Budget2021 से क्या तकलीफ है?
    ~ निर्मला सीतारमण
  • आपके घर में रखा टीवी अब टीवी नहीं भाजपा का कार्यकर्त्ता है!Upload to Facebook
    आपके घर में रखा टीवी अब टीवी नहीं भाजपा का कार्यकर्त्ता है!
  • झुमका भी न इतना गिरा बरेली की बाजार में;<br/>
जितना मीडिया गिर गया है भाजपा की सरकार में!Upload to Facebook
    झुमका भी न इतना गिरा बरेली की बाजार में;
    जितना मीडिया गिर गया है भाजपा की सरकार में!
  • 
बजट में सोने की ड्यूटी कम कर दी गयी है!</br>
अब देर तक सोने वालों को जल्दी उठना पड़ेगा!</br>
#Budget2021  Upload to Facebook
    बजट में सोने की ड्यूटी कम कर दी गयी है!
    अब देर तक सोने वालों को जल्दी उठना पड़ेगा!
    #Budget2021
  • पेट्रोल भी महंगा, शराब भी महंगी!</br>
ना घूम सकते हो, ना झूम सकते हो!</br>
#Budget2021Upload to Facebook
    पेट्रोल भी महंगा, शराब भी महंगी!
    ना घूम सकते हो, ना झूम सकते हो!
    #Budget2021
  • कल जिन लोगों के पास पैन कार्ड तक नहीं है वो भी बजट पर बहस करते दिखाई दिए!</br>
#Budget2021 Upload to Facebook
    कल जिन लोगों के पास पैन कार्ड तक नहीं है वो भी बजट पर बहस करते दिखाई दिए!
    #Budget2021
  • बजट को समझने के लिए ज़्यादा दिमाग ना लगायें!</br>
फायदे गिनाने के लिए सुधीर चौधरी और नुक्सान गिनाने के लिए रविश कुमार रखे हुए हैं!</br>
#Budget2021  Upload to Facebook
    बजट को समझने के लिए ज़्यादा दिमाग ना लगायें!
    फायदे गिनाने के लिए सुधीर चौधरी और नुक्सान गिनाने के लिए रविश कुमार रखे हुए हैं!
    #Budget2021
  • अमीरों को मिलेगी सब्सिडी, गरीबों को मिलेगी रिबेट;</br>
मिडिल क्लास बस बैठ कर टीवी पर देखती रहेगी डिबेट!Upload to Facebook
    अमीरों को मिलेगी सब्सिडी, गरीबों को मिलेगी रिबेट;
    मिडिल क्लास बस बैठ कर टीवी पर देखती रहेगी डिबेट!
  • अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए सरकार को सुझाव:</br>
बैंकों का नहीं बैंक खातों का विलय करो!</br>
जैसे मेरे खाते का मुकेश अंबानी के खाते का साथ!Upload to Facebook
    अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए सरकार को सुझाव:
    बैंकों का नहीं बैंक खातों का विलय करो!
    जैसे मेरे खाते का मुकेश अंबानी के खाते का साथ!
  • समस्या किसी ब्रांड के लोगो में नहीं...<br/>
समस्या भारतीय लोगों के दिमाग में है!Upload to Facebook
    समस्या किसी ब्रांड के लोगो में नहीं...
    समस्या भारतीय लोगों के दिमाग में है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT