खबर और राजनीति Hindi SMS

  • याद रखना केवल साल बदला है!<br/>
कोरोना अभी भी वही है!Upload to Facebook
    याद रखना केवल साल बदला है!
    कोरोना अभी भी वही है!
  • सरकार इसलिए परेशान नहीं है कि ये बिल किसानों को समझा नहीं पा रही!<br/>
सरकार इसलिए परेशान है कि ये किसानों के समझ में कैसे आ गया?Upload to Facebook
    सरकार इसलिए परेशान नहीं है कि ये बिल किसानों को समझा नहीं पा रही!
    सरकार इसलिए परेशान है कि ये किसानों के समझ में कैसे आ गया?
  • नौ महीने बाद वायरस का बेटा विदेश में पैदा हुआ है!<br/>
सुना है अपने बाप से भी तेज है!Upload to Facebook
    नौ महीने बाद वायरस का बेटा विदेश में पैदा हुआ है!
    सुना है अपने बाप से भी तेज है!
  • हर घर से चौकीदार निकल रहे थे तो मस्त लग लग रहे थे!<br/>
अब किसान निकल रहे हैं तो दस्त लग रहे हैं!Upload to Facebook
    हर घर से चौकीदार निकल रहे थे तो मस्त लग लग रहे थे!
    अब किसान निकल रहे हैं तो दस्त लग रहे हैं!
  • सरकार ने कानून लिखे हैं बेटा,<br/>
हम इतिहास लिखेंगे!<br/>
#farmersprotestUpload to Facebook
    सरकार ने कानून लिखे हैं बेटा,
    हम इतिहास लिखेंगे!
    #farmersprotest
  • किसान हैं इसलिए अभी तक टिके हुए हैं!<br/>
विधायक होते तो अब तक खरीदे जा चुके होते!Upload to Facebook
    किसान हैं इसलिए अभी तक टिके हुए हैं!
    विधायक होते तो अब तक खरीदे जा चुके होते!
  • NDTV पर भारत पूरा बंद है, R-भारत पर पूरा खुला है, आजतक पर आधा खुला है और ज़ी न्यूज़ पर भारत 25% बंद है!Upload to Facebook
    NDTV पर भारत पूरा बंद है, R-भारत पर पूरा खुला है, आजतक पर आधा खुला है और ज़ी न्यूज़ पर भारत 25% बंद है!
  • मीडिया किसानों की गलती का ऐसे इंतज़ार कर रही है जैसे<br/>
ढाबे के बाहर बैठा कुत्ता जूठी प्लेट का इंतज़ार करता है!Upload to Facebook
    मीडिया किसानों की गलती का ऐसे इंतज़ार कर रही है जैसे
    ढाबे के बाहर बैठा कुत्ता जूठी प्लेट का इंतज़ार करता है!
  • दौर-ए-चुनाव में कहाँ कोई इंसान नजर आता है,<br/>
कोई हिन्दू, कोई दलित तो कोई मुसलमान नजर आता है;<br/>
बीत जाता है जब इलाकों में चुनाव का दौर,<br/>
तब हर शख्स रोटी के लिये परेशान नजर आता है!Upload to Facebook
    दौर-ए-चुनाव में कहाँ कोई इंसान नजर आता है,
    कोई हिन्दू, कोई दलित तो कोई मुसलमान नजर आता है;
    बीत जाता है जब इलाकों में चुनाव का दौर,
    तब हर शख्स रोटी के लिये परेशान नजर आता है!
  • किसान आंदोलन के खिलाफ सिर्फ दो किस्म के लोग हैं!<br/>
एक तो जिनके पास ज़मीन नहीं है!<br/>
दूसरे वो जिनके पास ज़मीर नहीं है!
Upload to Facebook
    किसान आंदोलन के खिलाफ सिर्फ दो किस्म के लोग हैं!
    एक तो जिनके पास ज़मीन नहीं है!
    दूसरे वो जिनके पास ज़मीर नहीं है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT