ज़िन्दगी है चार दिन की, कुछ भी न गिला कीजिये! दवा, ज़हर, जाम, इश्क, जो मिले, जम के मज़ा लीजिये! |
सुना है ज़िन्दगी इम्तिहान लेती है; लेकिन यहाँ तो इम्तिहानों ने ज़िन्दगी ले ली है! |
ज़िन्दगी की परीक्षा में कोई नंबर नहीं मिलते! लोग आपको दिल में जगह दे दे तो समझ लेना आप पास हो गए! |
भरोसा टूटने की आवाज़ नहीं होती, लेकिन गूँज ज़िन्दगी भर सुनाई देती है! |
ज़िंदगी एक आईने की तरह है ये तभी मुस्कुरायेगी जब हम मुस्कुरायेंगे! |
जब तक रास्ते समझ आते हैं तब तक लौटने का समय हो जाता है, यही ज़िन्दगी है! |
उत्तराखंड सी हो गई है ज़िंदगी, खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएं कम नहीं हो रहीं। |
ज़िंदगी साला बैंगन जैसी हो गयी है, हर कोई भर्ता बना कर चला जाता है। |
ज़िन्दगी, बस इतना अगर दे दो तो काफी है, सिर से चादर ना हटे, पाँव भी चादर में रहें। |
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है; जिसमें न तो आज और न ही कल है; जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह; जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है। |