जिंदगी Hindi SMS

  • ज़िन्दगी है चार दिन की, कुछ भी न गिला कीजिये!<br/>
दवा, ज़हर, जाम, इश्क, जो मिले, जम के मज़ा लीजिये!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी है चार दिन की, कुछ भी न गिला कीजिये!
    दवा, ज़हर, जाम, इश्क, जो मिले, जम के मज़ा लीजिये!
  • सुना है ज़िन्दगी इम्तिहान लेती है;<br/>
लेकिन यहाँ तो इम्तिहानों ने ज़िन्दगी ले ली है!Upload to Facebook
    सुना है ज़िन्दगी इम्तिहान लेती है;
    लेकिन यहाँ तो इम्तिहानों ने ज़िन्दगी ले ली है!
  • ज़िन्दगी की परीक्षा में कोई नंबर नहीं मिलते! लोग आपको दिल में जगह दे दे तो समझ लेना आप पास हो गए!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी की परीक्षा में कोई नंबर नहीं मिलते! लोग आपको दिल में जगह दे दे तो समझ लेना आप पास हो गए!
  • भरोसा टूटने की आवाज़ नहीं होती, लेकिन गूँज ज़िन्दगी भर सुनाई देती है!Upload to Facebook
    भरोसा टूटने की आवाज़ नहीं होती, लेकिन गूँज ज़िन्दगी भर सुनाई देती है!
  • ज़िंदगी एक आईने की तरह है ये तभी मुस्कुरायेगी जब हम मुस्कुरायेंगे!
  • जब तक रास्ते समझ आते हैं तब तक लौटने का समय हो जाता है, यही ज़िन्दगी है!Upload to Facebook
    जब तक रास्ते समझ आते हैं तब तक लौटने का समय हो जाता है, यही ज़िन्दगी है!
  • उत्तराखंड सी हो गई है ज़िंदगी,<br/>
खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएं कम नहीं हो रहीं।Upload to Facebook
    उत्तराखंड सी हो गई है ज़िंदगी,
    खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएं कम नहीं हो रहीं।
  • ज़िंदगी साला बैंगन जैसी हो गयी है,<br/>
हर कोई भर्ता बना कर चला जाता है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी साला बैंगन जैसी हो गयी है,
    हर कोई भर्ता बना कर चला जाता है।
  • ज़िन्दगी, बस इतना अगर दे दो तो काफी है,<br/>
सिर से चादर ना हटे, पाँव भी चादर में रहें।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी, बस इतना अगर दे दो तो काफी है,
    सिर से चादर ना हटे, पाँव भी चादर में रहें।
  • यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है;<br />
जिसमें न तो आज और न ही कल है;<br />
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह;<br />
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।Upload to Facebook
    यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है;
    जिसमें न तो आज और न ही कल है;
    जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह;
    जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT