जिंदगी Hindi SMS

  • वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए;<br />
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।Upload to Facebook
    वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए;
    पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।
  • ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,<br />
फर्क तो सिर्फ रंगों का है।<br />
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
    फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
    मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
  • दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो;<br />
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो;<br />
एक सितारा बन जगमगाते रहो;<br />
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।Upload to Facebook
    दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो;
    रात काली सही लेकिन ग़म ना करो;
    एक सितारा बन जगमगाते रहो;
    ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।
  • चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो;<br />
कम बोलो पर सब कुछ बता दो;<br />
खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो;<br />
यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।Upload to Facebook
    चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो;
    कम बोलो पर सब कुछ बता दो;
    खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो;
    यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।
  • छोटी सी है जिंदगी हँस के जियो;<br />
भुला के सारे गम दिल से जियो;<br />
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो;<br />
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।Upload to Facebook
    छोटी सी है जिंदगी हँस के जियो;
    भुला के सारे गम दिल से जियो;
    उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो;
    अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।
  • ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है;<br />
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये;<br />
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे;<br />
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है;
    जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये;
    ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे;
    सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
  • देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी;<br/>
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी;<br/>
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी;<br/>
पर हमें लगता है कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।Upload to Facebook
    देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी;
    पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी;
    सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी;
    पर हमें लगता है कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
  • ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है;<br/>
फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है;<br/>
और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है;
    फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है;
    और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।
  • फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी;<br/>
मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी;<br/>
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है;<br/>
हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।Upload to Facebook
    फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी;
    मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी;
    जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है;
    हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।
  • ज़िंदगी में कभी उदास मत होना;<br/>
कभी किसी बात पर निराश ना होना;<br/>
ज़िंदगी है संघर्ष चलती ही रहेगी;<br/>
कभी हार कर अपने जीने का अंदाज़ मत खोना।Upload to Facebook
    ज़िंदगी में कभी उदास मत होना;
    कभी किसी बात पर निराश ना होना;
    ज़िंदगी है संघर्ष चलती ही रहेगी;
    कभी हार कर अपने जीने का अंदाज़ मत खोना।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT