जीतो प्रीतो Hindi SMS

  • जीतो: मेरे ख्याल से मेरी बेटी का किसी से चक्कर चल रहा है।
    प्रीतो:तुम्हें कैसे पता चला?
    जीतो: क्योंकि वो कुछ दिन से खर्चे के लिए पैसे नहीं मांग रही।
  • डॉक्टर: बच्चे को पानी देने से पहले उबाल लेना चाहिए।
    जीतो: लेकिन डॉक्टर उबालने से बच्चा मर नहीं जायेगा क्या?
  • जीतो: तुमने आखिर क्या देखकर अपने नौकर से शादी कर ली?<br/>
प्रीतो: दरअसल वह बहुत बदतमीज हो गया था और मैं उसे सबक सिखाना चाहती थी।Upload to Facebook
    जीतो: तुमने आखिर क्या देखकर अपने नौकर से शादी कर ली?
    प्रीतो: दरअसल वह बहुत बदतमीज हो गया था और मैं उसे सबक सिखाना चाहती थी।
  • जीतो ने सुहागरात पर प्रीतो का हाल जान ने के लिए उसे फ़ोन किया।
    जीतो: "क्या चल रहा है बेबी?"
    प्रीतो उदास होते हुए बोली, "यार, वो मेरे करीब आने लगे तो मैंने कहा क्या कर रहे हैं? तब से उन्होंने मुझे पोगो देखने के लिए बैठाया हुआ है।"
  • जीतो: तुमने तो कहा था कि तु्म्हारी पार्टी में खाने के लिए बहुत सारी चॉइस होगी, पर तुमने तो बस एक सब्जी बनवाई है।
    प्रीतो: चॉइस तो फिर भी है, खाना है तो खाओ वरना मत खाओ।
  • संता अपनी पत्नी, जीतो को, "मेरे संबंधी घर आ रहे हैं, कुछ बना लो"।
    जीतो ने


    'मुंह' बना लिया।
  • जीतो: वह कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी नज़रों के सामने होते हुए भी तुम्हारी पहुँच से दूर है।
    संता ने लंबी सांस ली और बोला, "पड़ोसन।"
  • जीतो: पति और पालतू कुत्ते में क्या समानता है?
    प्रीतो: दोनों सिवाय भोंकने के और कुछ नहीं कर सकते।
  • जीतो (मोटी होने पर): मैंने सुना है कि खेलने से मोटापा कम होता है, पर मुझे तो कोई फर्क ही नहीं पड़ा।
    डॉक्टर: अच्छा, कौन सा खेल खेलती हैं आप?
    जीतो: चिड़ियाँ उड़, तोता उड़।
  • जीतो की आँख सूजी हुई थी।
    प्रीतो ने पूछा: क्या हुआ?
    जीतो: पति ने मारा।
    प्रीतो: लेकिन मेरे ख्याल से तुम्हारे पति तो दिल्ली गए हुए थे, जीतो मेरा भी यही ख्याल था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT