दोस्ती Hindi SMS

  • आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें;
    कल था जितना भरोसा उतना आज है हमें;
    दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे;
    दोस्त वही है जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।
  • हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना;<br/>
हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना;<br/>
तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी;<br/>
इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।Upload to Facebook
    हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना;
    हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना;
    तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी;
    इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।
  • दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है;<br/>
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है;<br/>
सारा खेल दोस्ती का है वरना;<br/>
जनाज़ा और बारात एक समान है।Upload to Facebook
    दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है;
    दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है;
    सारा खेल दोस्ती का है वरना;
    जनाज़ा और बारात एक समान है।
  • खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;<br/>
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;<br/>
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;<br/>
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।Upload to Facebook
    खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
    लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
    दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
    इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
  • एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता;<br/>
ये जनम बार-बार नहीं मिलता;<br/>
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग;<br/>
पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता।Upload to Facebook
    एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता;
    ये जनम बार-बार नहीं मिलता;
    ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग;
    पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता।
  • दोस्ती किसी से यूँ निभा लो;<br/>
कि उसके दिल के सारे ग़म चुरा लो;<br/>
इतनी छाप छोड़ दो किसी पर दोस्ती की;<br/>
कि खुदा भी हमें अपना दोस्त बना लो।Upload to Facebook
    दोस्ती किसी से यूँ निभा लो;
    कि उसके दिल के सारे ग़म चुरा लो;
    इतनी छाप छोड़ दो किसी पर दोस्ती की;
    कि खुदा भी हमें अपना दोस्त बना लो।
  • खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलवाया;<br/>
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया;<br/>
फिर खुदा ने फरमाया कि;<br/>
दोस्ती रहेगी उसकी कायम, जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।Upload to Facebook
    खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलवाया;
    दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया;
    फिर खुदा ने फरमाया कि;
    दोस्ती रहेगी उसकी कायम, जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।
  • उम्मीदों को टूटने मत देना;<br/>
इस दोस्ती को कम होने मत देना;<br/>
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर;<br/>
इस दोस्त को यूँ ही भुला मत देना।Upload to Facebook
    उम्मीदों को टूटने मत देना;
    इस दोस्ती को कम होने मत देना;
    दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर;
    इस दोस्त को यूँ ही भुला मत देना।
  • मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा;
    मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा;
    ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना;
    वरना मेरी शादी में 'लुंगी डांस' कौन करेगा।
  • न जाने कब फिर से ये मंज़र सुहाना मिलेगा;<br/>
ये खिल-खिलाती हँसी और दोस्तों का याराना मिलेगा;<br/>
क़ैद कर लो इन खूबसूरत लम्हों को अपनी यादों में यारो;<br/>
इन्ही लम्हों से हमें ज़िंदगी में रोते हुए भी हँसने का बहाना मिलेगा।Upload to Facebook
    न जाने कब फिर से ये मंज़र सुहाना मिलेगा;
    ये खिल-खिलाती हँसी और दोस्तों का याराना मिलेगा;
    क़ैद कर लो इन खूबसूरत लम्हों को अपनी यादों में यारो;
    इन्ही लम्हों से हमें ज़िंदगी में रोते हुए भी हँसने का बहाना मिलेगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT