पहेली Hindi SMS

  • अरुण, टीना के पिता हैं। तो अरुण टीना के पिता का क्या है?Upload to Facebook
    अरुण, टीना के पिता हैं। तो अरुण टीना के पिता का क्या है?
  • वो क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी नहीं देख सकती?Upload to Facebook
    वो क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी नहीं देख सकती?
  • ऐसी कौन सी खोज है जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?Upload to Facebook
    ऐसी कौन सी खोज है जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?
  • अगर 2 + 6 + 10 + 14 + 18 + 22 + 26 + 3 0+ 34 + 38 = 200 हैं,<br/>
तो इनमे से ऐसे 5 नंबर चुनो जिनका कुल जोड़ 100 हो।Upload to Facebook
    अगर 2 + 6 + 10 + 14 + 18 + 22 + 26 + 3 0+ 34 + 38 = 200 हैं,
    तो इनमे से ऐसे 5 नंबर चुनो जिनका कुल जोड़ 100 हो।
  • वो क्या है जो दो लोगों को बाँधता है पर छूता सिर्फ एक को है?Upload to Facebook
    वो क्या है जो दो लोगों को बाँधता है पर छूता सिर्फ एक को है?
  • दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मैं नहीं जा सकती। मैं दुनिया के हर देश में जा सकती हूँ।<br/>
बस मैं अपने आप को एक कोने में रखती हूँ।<br/>
बताओ तो मैं कौन हूँ?Upload to Facebook
    दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मैं नहीं जा सकती। मैं दुनिया के हर देश में जा सकती हूँ।
    बस मैं अपने आप को एक कोने में रखती हूँ।
    बताओ तो मैं कौन हूँ?
  • जितना आप आगे बढ़ाते हैं उतने पीछे छूट जाते हैं।<br/>
बताओ तो क्या है वो?Upload to Facebook
    जितना आप आगे बढ़ाते हैं उतने पीछे छूट जाते हैं।
    बताओ तो क्या है वो?
  • एक आदमी ट्रक चला रहा था। उसने ट्रक की लाइट भी नहीं चलाई हुई थी और चाँद भी नहीं निकला हुआ था। सामने एक औरत सड़क पार कर रही थी।<br/>
बताओ कि उसने औरत को कैसे देखा?Upload to Facebook
    एक आदमी ट्रक चला रहा था। उसने ट्रक की लाइट भी नहीं चलाई हुई थी और चाँद भी नहीं निकला हुआ था। सामने एक औरत सड़क पार कर रही थी।
    बताओ कि उसने औरत को कैसे देखा?
  • वो क्या चीज़ है जिसे हम पीसते हैं, मेज़ पर रखते हैं, पर खाते नहीं?Upload to Facebook
    वो क्या चीज़ है जिसे हम पीसते हैं, मेज़ पर रखते हैं, पर खाते नहीं?
  • जब मैं लम्बी होती हूँ तो मैं जवान होती हूँ,<br/>
जब मैं बूढ़ी होती हूँ तो छोटी हो जाती हूँ,<br/>
बताओ तो मैं क्या हूँ?Upload to Facebook
    जब मैं लम्बी होती हूँ तो मैं जवान होती हूँ,
    जब मैं बूढ़ी होती हूँ तो छोटी हो जाती हूँ,
    बताओ तो मैं क्या हूँ?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT