पहेली Hindi SMS

  • धूप देख मैं आ जाऊं;<br/>
छाँव देख शरमा जाऊं;<br/>
जब हवा करे मुझे स्पर्श;<br/>
मैं उसमे समा जाऊं;<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    धूप देख मैं आ जाऊं;
    छाँव देख शरमा जाऊं;
    जब हवा करे मुझे स्पर्श;
    मैं उसमे समा जाऊं;
    बताओ क्या?
  • एक फूल है काले रंग का, सिर पे हमेशा सुहाए;<br/>
तेज़ धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये।Upload to Facebook
    एक फूल है काले रंग का, सिर पे हमेशा सुहाए;
    तेज़ धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये।
  • सफेद मुर्गी ,हरी पूंछ;<br/>
तुझे न आए,तो काले से पूछ।<br/>
बताओ?Upload to Facebook
    सफेद मुर्गी ,हरी पूंछ;
    तुझे न आए,तो काले से पूछ।
    बताओ?
  • परिवार हरा हम भी हरे;<br/>
एक थैली में तीन - चार भरे।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    परिवार हरा हम भी हरे;
    एक थैली में तीन - चार भरे।
    बताओ क्या?
  • काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग मोती;<br/>
आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग मोती;
    आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती।
    बताओ क्या?
  • सुबह आता शाम को जाता, दिनभर अपनी चमक बरसाता;<br/>
समस्त सृष्टि को देता वैभव,इसके बिना नहीं जीवन संभव।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    सुबह आता शाम को जाता, दिनभर अपनी चमक बरसाता;
    समस्त सृष्टि को देता वैभव,इसके बिना नहीं जीवन संभव।
    बताओ क्या?
  • कभी बड़ा हो कभी हो छोटा;<br/>
माह में एक दिन मारे गोता।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    कभी बड़ा हो कभी हो छोटा;
    माह में एक दिन मारे गोता।
    बताओ क्या?
  • तीन अक्षर का मेरा नाम ,मेरी है सीमा अपार;<br/>
मुझपे चलते वाहन अनेक ,जल का हूँ मैं भंडार।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    तीन अक्षर का मेरा नाम ,मेरी है सीमा अपार;
    मुझपे चलते वाहन अनेक ,जल का हूँ मैं भंडार।
    बताओ क्या?
  • जब ये जलते हैं, तो रोते हैं;<br/>
सब इन्हें जलाकर खुश होते हैं।Upload to Facebook
    जब ये जलते हैं, तो रोते हैं;
    सब इन्हें जलाकर खुश होते हैं।
  • चार टांग की हूँ एक नारी ,छलनी सम मेरे छेद;<br/>
पीड़ित को आराम मैं देती ,बतलाओ भैया यह भेद?Upload to Facebook
    चार टांग की हूँ एक नारी ,छलनी सम मेरे छेद;
    पीड़ित को आराम मैं देती ,बतलाओ भैया यह भेद?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT