पत्नी: आप ने कल बहुत ज़्यादा शराब पी रखी थी! पति: नहीं बिलकुल नहीं! पत्नी: अच्छा फिर आप नल के पास बैठकर नल को क्यों बोल रहे थे, रो मत सब ठीक हो जायेगा! |
शादीशुदा लोग अखबार में राशिफल नही देखते... . . . . . . . . . वो बीवी को देखकर ही जान लेते हैं आज का दिन कैसा गुजरेगा! |
वन विभाग को एक अर्जी मिली! हमारे घर की शेरनी पर कार्यवाही कर सकते हैं क्या? वन विभाग ने जवाब मिला, जब लाये थे तब विभाग से NOC ली थी क्या? अर्जीकर्ता का जवाब: महोदय हम तो बकरी लाये थे, शेरनी कब बन गयी, मालूम ही नहीं पड़ा! |
जिस किसी की पत्नी को उनके पति गिफ्ट दे रहे हैं या पकवान बनाने में मदद कर रहे हैं, उनसे विनती है कि उसकी फोटो फेसबुक या व्हाट्सप्प पे डाल कर दूसरों के जीवन में ज़हर ना घोलें! कुछ घरो में करवाचौथ के मसले अभी भी उलझे हुए हैं |
इंसान हर तकलीफ से निकल सकता है... मगर जहाँ बीवी पौछा लगा रही हो वहाँ से नहीं! |
पत्नी: पता है, एक बार मुझे स्कूल के नाटक में चुड़ैल का रोल मिला था! पति: अच्छा वहाँ भी! पति फिलहाल (I.C.U.) में है! |
पत्नी: आटा कहाँ से लाये थे? पति: क्यों, क्या हुआ? पत्नी: सारी रोटियाँ जल गयी! |
मेरा तो दिमाग घूम गया सोच सोच कर कि... . . . . . कुछ लोग शादी के बाद भी "ब्लड" डोनेट करते हैं! आख़िर इतना बचता कैसे है? |
एक पति की अपनी पत्नी के लिए शायरी: ला तेरे हाथों की उँगलियाँ दबा दूँ, थक गई होगी मुझे नचाते-नचाते! |
पत्नी को उदास देख कर पति: तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो? पत्नी: नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो?" |