किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी,उतरा हुआ मुंह... इत्यादि चीज़ों से उसे गरीब न मानो, हो सकता है, कि वो आदमी शादीशुदा है! |
बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला: पापा दीदी रो रही है लेकिन जीजू तो नहीं रो रहे! बेटा: दीदी गेट तक रोएगी, जीजू कब तक रोएगा! |
पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया! पत्नी: अरे आप ने अपने लिए तो लिया ही नहीं! पति: मैं तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ! |
पत्नी: मैंने सुना है स्वर्ग में पुरषों को अप्सराएं मिलती हैं! औरतों को क्या मिलता है? पति: कुछ नहीं! उपरवाला सिर्फ दुखी लोगों की ही सुनता है! |
हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना ज़रूर देती है! शुक्र करो कि मेरे जैसी सीधी सादी पल्ले पड़ी है... कोई तेज तर्रार मिलती ना अकल ठिकाने आ जाती! इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये सीधी सादी है तो फिर तेज तर्रार कैसी होती होगी! |
पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बर्बाद करते हो, अब बंद करो! पति: और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या? पत्नी: वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूँ इसलिए! पति: पगली तो मैं भी तो इसलिए पीता हूँ कि तू मुझे सुंदर लगे! |
शक की इंतिहा: बीवी: तुम्हारे शर्ट पर एक भी बाल नहीं है! पति: हाँ तो क्या हुआ? बीवी: मैं पूछती हूँ, कौन है वो टकली! |
भोलापन तो देखिए एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी! वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं! तो वो उसको देखकर बोला: आपकी दो पत्नियां हैं क्या? |
एक दिन पति ने बहुत हिम्मत करके अपनी पत्नी से कहा: एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने का हक़ होना चाहिए! पत्नी (हँसते हुए): देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया! |
शादी से पहले भगवान से माँगा था अच्छा पकाने वाली देना! साला जल्दबाज़ी में खाना बोलना ही भूल गया! |