विवाहित Hindi SMS

  • सब कहते हैं कि कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है।<br/>
गलत कहते हैं सिर्फ हाथ नहीं, लात, घूंसे, बेलन, चिमटा आदि भी होते हैं।Upload to Facebook
    सब कहते हैं कि कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
    गलत कहते हैं सिर्फ हाथ नहीं, लात, घूंसे, बेलन, चिमटा आदि भी होते हैं।
  • पत्नी: अगर मैं ना होती तो तुम्हारा क्या होता?<br/>
पति: भला।Upload to Facebook
    पत्नी: अगर मैं ना होती तो तुम्हारा क्या होता?
    पति: भला।
  • सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं क्योंकि वो सदा बाहर ही होते हैं, <br/>

घर में रहेंगे तो मगजमारी होगी।Upload to Facebook
    सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं क्योंकि वो सदा बाहर ही होते हैं,
    घर में रहेंगे तो मगजमारी होगी।
  • ससुर: आइए दामाद जी आज सुबह-सुबह अचानक कैसे दर्शन दे दिए?<br/>
दामाद: आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली जहन्नुम में जाओ!Upload to Facebook
    ससुर: आइए दामाद जी आज सुबह-सुबह अचानक कैसे दर्शन दे दिए?
    दामाद: आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली जहन्नुम में जाओ!
  • एक पुरुष ही दूसरे पुरुष को ठीक से समझ सकता है!<br/>
ग्राहक: मैं एक लेडीज घडी खरीदना चाहता हूँ!<br/>
दुकानदार: सर, पत्नी के लिये चाहिये या ब्रांडेड दिखाऊँ!Upload to Facebook
    एक पुरुष ही दूसरे पुरुष को ठीक से समझ सकता है!
    ग्राहक: मैं एक लेडीज घडी खरीदना चाहता हूँ!
    दुकानदार: सर, पत्नी के लिये चाहिये या ब्रांडेड दिखाऊँ!
  • गलतफहमी<br/>
एक आदमी ने अपनी सेक्रेटरी से यह सोचकर शादी कर ली कि वह शादी के बाद भी पहले की तरह कहना मानेगी!Upload to Facebook
    गलतफहमी
    एक आदमी ने अपनी सेक्रेटरी से यह सोचकर शादी कर ली कि वह शादी के बाद भी पहले की तरह कहना मानेगी!
  • पतियों के 'फ्रिज में पानी भर के रखो' वाले दिन गये ही थे कि...<br/>
'कम्बल को मोड़कर रखो' वाले दिन आ गये!Upload to Facebook
    पतियों के 'फ्रिज में पानी भर के रखो' वाले दिन गये ही थे कि...
    'कम्बल को मोड़कर रखो' वाले दिन आ गये!
  • बीवी अगर मायके गई हो तो, बन्दा बर्तन तब तक नहीं धोता जब तक,<br/>
चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए!Upload to Facebook
    बीवी अगर मायके गई हो तो, बन्दा बर्तन तब तक नहीं धोता जब तक,
    चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए!
  • एक पति का बयान:<br/>
ना मैं चुनाव लड़ रहा हूँ, ना मेरी घरवाली।<br/>
हम दोनों आपस में ही लड़ के खुश हैं।Upload to Facebook
    एक पति का बयान:
    ना मैं चुनाव लड़ रहा हूँ, ना मेरी घरवाली।
    हम दोनों आपस में ही लड़ के खुश हैं।
  • होकर ग़मों से परेशाँ मैं बेगम ले आया;<br/>
किस्मत की बेरुखी तो देखो ग़म और बढ़ गये।Upload to Facebook
    होकर ग़मों से परेशाँ मैं बेगम ले आया;
    किस्मत की बेरुखी तो देखो ग़म और बढ़ गये।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT