संता बंता Hindi SMS

  • संता: अरे बंता, तुमने मुझे सुबह से कम से कम 200 मिस्ड काल्स की हैं! क्यों की तुने इतने कॉल?
    बंता: वो इसलिए कि मैं तुम्हें बहुत 'मिस 'कर रहा था!
  • बंता: 'होली' के त्योहय को "शेर का बच्चा (Cub)" भी कहते हैं!
    संता: क्या बकवास कर रहे हो!
    बंता : क्यूँ? तुम्हे याद नहीं जब 'शोले' (Sholay ) पिक्चर में गब्बर सिंह ने कहा था, "होली 'कब'(Cub) है!"
  • बंता: यार हम हिंदी में बोलते हैं, अंग्रेजी में बोलते हैं, लेकिन गणित में क्यों नहीं?
    संता: ज्यादा 3-5 मत कर और 9-2-11 हो जा; वर्ना 4-5 धर दूंगा; 32 के 16 रह जायेंगे, समझा!
  • घंटा: 70 साल का हो गया हूँ, सोचता हूँ शादी कर लूं!
    संता: हाँ, शादी जरूर करनी चाहिए!
    घंटा: कुंवारी से करूँ या विधवा से?
    संता: कुंवारी से करले, विधवा तो अपने आप हो जाएगी!
  • संता फ़ोन पर बुहत धीमी आवाज़ में किसी से बात कर रहा था!
    बंता: कौन है?
    संता: बहिन है!
    बंता: फिर इतनी धीमी आवाज़ में किस लिए?
    संता: तेरी है, इसलिए!
  • मेडिकल प्रोफेस्सर: अगर लड़की बेहोशी हो जाए तो उसके होंठो को बंद कर दो; और उसके फेफड़ों में हवा भरो! और फिर उसकी छाती को अपने दोनों हाथो से दबाते रहो! और कोई प्रशन?
    संता: सर, लड़की को बेहोश किस तरह करना है?
  • संता: क्या बात है, बेटा; आज कल बड़ी टेंशन में रहते हो?
    पप्पू: पापा, आपको नहीं बता सकता!
    संता: देखो बेटा, मुझे अपना दोस्त समझो और अपने दिल की बात बोलो!
    पप्पू: क्या बताऊ यार, "तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे"!
  • संता: ओए, तू कोई काम नहीं करता, तुझे पुलिस पकड़ कर ले जाएगी!<br />
बंता: क्यों?<br />
संता: क्योंकि तू काम-चोर है!
Upload to Facebook
    संता: ओए, तू कोई काम नहीं करता, तुझे पुलिस पकड़ कर ले जाएगी!
    बंता: क्यों?
    संता: क्योंकि तू काम-चोर है!
  • संता: ये केले कैसे दिए?
    दुकानदार: दो रुपये का एक!
    संता: 1 रुपये में दोगे?
    दुकानदार: 1 रुपये में तो सिर्फ छिल्का ही मिलेगा!
    संता: ले 1 रुपया ले, छिल्का रख और केला देदे!
  • संता: तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना चाहिए!
    बंता: हाँ यार, तो फिर इसमें से विंडो निकलवा के दरवाजा लगवा लौं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT