दोस्ती Hindi SMS

  • दोस्ती कोई खोज नहीं होती;
    दोस्ती हर किसी से हर रोज़ नहीं होती;
    अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना;
    क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
  • दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती;
    दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती;
    दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर;
    इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नहीं होती।
  • दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम;<br/>
दुनिया के ग़मों को भी जानते हैं हम;<br/>
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे;<br/>
आज भी हँस कर जीना जानते हैं हम।Upload to Facebook
    दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम;
    दुनिया के ग़मों को भी जानते हैं हम;
    आप जैसे दोस्तों के ही सहारे;
    आज भी हँस कर जीना जानते हैं हम।
  • कल हो न हो आज तो है;<br/>
आज हो न हो यह पल तो है;<br/>
यह पल हो न हो हम तो हैं;<br/>
हम हों न हों हमारी दोस्ती तो है।Upload to Facebook
    कल हो न हो आज तो है;
    आज हो न हो यह पल तो है;
    यह पल हो न हो हम तो हैं;
    हम हों न हों हमारी दोस्ती तो है।
  • याद हमें रखना, चाहे पास हम न हों;<br/>
क़यामत तक चलता रहे, ये दोस्ती का सफ़र;<br/>
दुआ करो रब से कि कभी क़यामत न हो।Upload to Facebook
    याद हमें रखना, चाहे पास हम न हों;
    क़यामत तक चलता रहे, ये दोस्ती का सफ़र;
    दुआ करो रब से कि कभी क़यामत न हो।
  • रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी;<br/>
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी;<br/>
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा;<br/>
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।Upload to Facebook
    रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी;
    दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी;
    जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा;
    उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।
  • कुछ फांसले सिर्फ आँखों से होते हैं;<br/>
दिल के फांसले तो बातों में होते हैं;<br/>
हम लाख कोशिश करें भुलाने की;<br/>
पर कुछ दोस्त सांसों में बसे होते हैं।Upload to Facebook
    कुछ फांसले सिर्फ आँखों से होते हैं;
    दिल के फांसले तो बातों में होते हैं;
    हम लाख कोशिश करें भुलाने की;
    पर कुछ दोस्त सांसों में बसे होते हैं।
  • कभी यह धड़कन आपसे जो भी कहे;<br/>
फिर साँसों को भी उसकी ख़बर न हो;<br/>
बहुत गहरा है हमारी दोस्ती का यह रिश्ता;<br/>
दुआ करो कि इसको कभी किसी की नज़र न लगे।Upload to Facebook
    कभी यह धड़कन आपसे जो भी कहे;
    फिर साँसों को भी उसकी ख़बर न हो;
    बहुत गहरा है हमारी दोस्ती का यह रिश्ता;
    दुआ करो कि इसको कभी किसी की नज़र न लगे।
  • दोस्ती एक मिसाल है जहाँ कोई सरहद नहीं होती;<br/>
ये वो शहर है जहाँ इमारतें नहीं होती;<br/>
यहाँ तो सब रास्ते एक-दूसरे के  निकलते हैं;<br/>
ये वो अदालत है जहाँ कोई शिकायत नहीं होती।Upload to Facebook
    दोस्ती एक मिसाल है जहाँ कोई सरहद नहीं होती;
    ये वो शहर है जहाँ इमारतें नहीं होती;
    यहाँ तो सब रास्ते एक-दूसरे के निकलते हैं;
    ये वो अदालत है जहाँ कोई शिकायत नहीं होती।
  • तेरी दोस्ती में एक बहुत प्यार सा नशा है;<br/>
तभी तो यह सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है;<br/>
ना करो तुम हमसे इतनी दोस्ती;<br/>
कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है।Upload to Facebook
    तेरी दोस्ती में एक बहुत प्यार सा नशा है;
    तभी तो यह सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है;
    ना करो तुम हमसे इतनी दोस्ती;
    कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT