फिर उम्मीदों भरी रात आई है; चाँद तारों को भी साथ लाई है; हमारे एक SMS का असर तो देखो; कि ठंडी हवायें भी आपको "गुड नाईट" कहने आईं हैं। शुभ रात्रि! |
गुरु नानक देव जी द्वारा कहे गए सुनहरे शब्द: तुम सोने से पहले सब को माफ़ कर दिया करो; तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा। शुभ रात्रि! |
दीपक अगर नूर ना होता; तन्हा दिल मजबूर ना होता; हम आपको "गुड नाईट" कहने आते; अगर आपका 'आशियाना' इतना दूर ना होता। शुभ रात्रि! |
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिये; हो चुकी है रात रोशनी बुझा लीजिये; एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है आपकी; बस पलकों का पर्दा गिरा लीजिये। शुभ रात्रि! |
रात को चुपके से आती है एक परी; कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी; कहती है कि सपनों की आगोश में खो जाओ; भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ। शुभ रात्रि! |
पलकों पर दस्तक देने कोई ख्वाब आनेवाला है; खबर मिली है वो ख्वाब सच होने वाला है; हमने कहा उसकी पल्कों पर जा; मेरा प्यारा दोस्त अभी सोनेवाला है। शुभ रात्रि! |
चारो तरफ है फैली मून-लाइट; मच्छर भी देने को बेताब हैं तुम्हें लव बाईट; तकिया गले लगा के सोने का टाईट; अरे यार बोले तो स्वीट-ड्रीम वाली गुड नाईट। शुभ रात्रि! |
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है; हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है; पूछने पे दिल से ये आवाज आती है; आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है! शुभ रात्रि! |
रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; हमारी दुआ है कल की सुबह आये; आपके लिए खुशियाँ लेकर। शुभ रात्रि! |
रिश्ते हमेशा 'तितली' जैसे होते हैं, जोर से पकड़ो तो मर जाते हैं; छोड़ दो तो उड़ जाते हैं, और अगर प्यार से पकड़ो तो अपना रंग छोड़ जाते हैं। शुभ रात्रि! |