पारिवारिक Hindi Quotes

  • पहले पाच साल अपने बच्चे को प्यार से रखिये​, ​फिर पांच साल डांट-डपट के​, ​जब वे   सोलह साल के हो जाये तो उनके साथ मित्र की तरह रहिये​। फिर आपके व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र ​होंगे​। ​Upload to Facebook
    पहले पाच साल अपने बच्चे को प्यार से रखिये​, ​फिर पांच साल डांट-डपट के​, ​जब वे सोलह साल के हो जाये तो उनके साथ मित्र की तरह रहिये​। फिर आपके व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र ​होंगे​। ​
    ~ Chanakya
  • परिवार एक महत्वपूर्ण चीज नहीं है बल्कि, यह सबकुछ है।Upload to Facebook
    परिवार एक महत्वपूर्ण चीज नहीं है बल्कि, यह सबकुछ है।
    ~ Michael J. Fox
  • ​एक बड़ी बहन एक दोस्त, रक्षक, एक श्रोता, षड्यंत्रकारी, एक काउंसलर हमारी ख़ुशी की हिस्सेदार और हमारे दुखों की दोस्त होती है।
    ~ Pam Brown
  • ​एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो​।Upload to Facebook
    ​एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो​।
    ~ Benjamin Franklin
  • ​बहनचारा ​​ताकतवर होता है।
    ~ Robin Morgan
  • अन्य बातें हम को बदल सकती हैं, लेकिन हम शुरू और ख़त्म परिवार के साथ ही करते है।Upload to Facebook
    अन्य बातें हम को बदल सकती हैं, लेकिन हम शुरू और ख़त्म परिवार के साथ ही करते है।
    ~ Anthony Brandt
  • आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।Upload to Facebook
    आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
    ~ A. P. J. Abdul Kalam
  • बहने एक ही माता-पिता को साझा करती है, लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि किसी दूसरे परिवार से है।Upload to Facebook
    बहने एक ही माता-पिता को साझा करती है, लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि किसी दूसरे परिवार से है।
    ~ Author Unknown
  • ​जब आप जीवन पर नजर डालते हैं तो सबसे बड़ी ख़ुशी परिवार की ख़ुशी ही होती है।Upload to Facebook
    ​जब आप जीवन पर नजर डालते हैं तो सबसे बड़ी ख़ुशी परिवार की ख़ुशी ही होती है।
    ~ Author Unknown
  • ​घर के समान कोई स्कूल नहीं, न ईमानदारी व सदाचारी माता-पिता के समान कोई अध्यापक है।Upload to Facebook
    ​घर के समान कोई स्कूल नहीं, न ईमानदारी व सदाचारी माता-पिता के समान कोई अध्यापक है।
    ~ Author Unknown