खरीदने को तो हवाई जहाज़ भी खरीद लूँ, पर फिर रिश्तेदार ताना मारेंगे कि... घर के ऊपर से गया और मिल कर भी नहीं गया! |
सच्ची दोस्ती: दो दोस्त बहुत सालों बाद मिले! पहला दोस्त: तुम्हें याद है हमारी मित्रता को कितने साल हो गए हैं? दूसरा दोस्त: साल तो याद नहीं, पर तब बियर 35 रुपये की मिलती थी! |
औरत सीधी हो तो उसे गाय कहते हैं, आदमीं सीधा हो तो उसे गधा कहते हैं! ऐसा भेद-भाव क्यों? |
जज: तुमने एक ही दुकान में दो बार चोरी क्यों की? चोर: क्योंकि दुकान के बाहर बोर्ड लगा था, "आपकी ही दुकान है, दोबारा अवश्य पधारें!" |
दो बातों पर नियंत्रण होना ज़रूरी है! आमदनी पर्यापत ना हो तो खर्चों पर और जानकारी पर्यापत ना हो तो शब्दों पर! सुप्रभात! |
हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है! जब भी कोई कहता है कि 'हिंदी में समझाऊँ क्या' तो अगला बंदा तुरंत समझ जाता है! |
आज तो गजब ही दुखदायी घटना हो गयी मेरे साथ! भंडारा चल रहा था, अंदर गया तो हलवा ख़त्म था, बाहर आया तो जूते गायब हो गए थे! |
वैसे तो पत्नियाँ, पति को परमेश्वर मानती हैं लेकिन मजाल है कि जो कोई दूसरी आकर पूज ले! |
शादी सात जन्मों का बंधन है! अभी कौन सा चल रहा है ये कैसे पता चलेगा? ~ एक दुःखी पति |
स्कूटी पे पीछे बैठे आदमी का सारा समय पैरों से फुटरेस्ट खोलने में ही निकल जाता है! |