Hindi SMS

  • पप्पू: पापा आप इंजीनियर कैसे बने?</br>
संता: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है और बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है!</br>
पप्पू: हाँ, जानता हूँ, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप इंजीनियर कैसे बने?Upload to Facebook
    पप्पू: पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
    संता: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है और बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है!
    पप्पू: हाँ, जानता हूँ, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप इंजीनियर कैसे बने?
  • बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया।</br>
मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, `आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।`</br>
फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया।</br>
सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।Upload to Facebook
    बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया।
    मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, "आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।"
    फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया।
    सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।
  • बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है?</br>
मम्मी बोली: बुआ!</br>
पापा बोले: मौसी!</br>
बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!Upload to Facebook
    बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है?
    मम्मी बोली: बुआ!
    पापा बोले: मौसी!
    बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!
  • उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा!Upload to Facebook
    उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा!
  • ढिंढोरा तो पीटना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैंने 'नीट' की परीक्षा कई बार पास की है!Upload to Facebook
    ढिंढोरा तो पीटना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैंने 'नीट' की परीक्षा कई बार पास की है!
  • गड्ढे चाहे सड़क पर हो या फिर गाल पर,
कम्बख्त जान का ख़तरा दोनों में ही रहता है!Upload to Facebook
    गड्ढे चाहे सड़क पर हो या फिर गाल पर, कम्बख्त जान का ख़तरा दोनों में ही रहता है!
  • यदि मैं एक क्षण खुश रहता हूँ तो इस में मेरे अगले क्षण में भी खुश होने की संभावना बढ़ जाती हैं!Upload to Facebook
    यदि मैं एक क्षण खुश रहता हूँ तो इस में मेरे अगले क्षण में भी खुश होने की संभावना बढ़ जाती हैं!
  • बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर, सरकार को ‪आधार‬ कार्ड के साथ एक उधार‬ कार्ड भी जारी कर देना चाहिए!
Upload to Facebook
    बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर, सरकार को ‪आधार‬ कार्ड के साथ एक उधार‬ कार्ड भी जारी कर देना चाहिए!
  • इंटरव्यूर: अगर आपकी बीवी और सास पर कोई बाघ हमला कर दे तो आप पहले किसको बचाएंगे?</br>
संता: बेशक बाघ को, आखिर बेचारे बचे ही कितने हैं!Upload to Facebook
    इंटरव्यूर: अगर आपकी बीवी और सास पर कोई बाघ हमला कर दे तो आप पहले किसको बचाएंगे?
    संता: बेशक बाघ को, आखिर बेचारे बचे ही कितने हैं!
  • एक दिन गलती से हमने उनको चाँद कह दिया और
तब से वो ज़मीन पर आने को राजी नहीं हैं!Upload to Facebook
    एक दिन गलती से हमने उनको चाँद कह दिया और तब से वो ज़मीन पर आने को राजी नहीं हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT