पप्पू: पापा आप इंजीनियर कैसे बने? संता: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है और बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है! पप्पू: हाँ, जानता हूँ, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप इंजीनियर कैसे बने? |
बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया। मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, "आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।" फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया। सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है। |
बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है? मम्मी बोली: बुआ! पापा बोले: मौसी! बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू! |
उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा! |
ढिंढोरा तो पीटना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैंने 'नीट' की परीक्षा कई बार पास की है! |
गड्ढे चाहे सड़क पर हो या फिर गाल पर, कम्बख्त जान का ख़तरा दोनों में ही रहता है! |
यदि मैं एक क्षण खुश रहता हूँ तो इस में मेरे अगले क्षण में भी खुश होने की संभावना बढ़ जाती हैं! |
बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर, सरकार को आधार कार्ड के साथ एक उधार कार्ड भी जारी कर देना चाहिए! |
इंटरव्यूर: अगर आपकी बीवी और सास पर कोई बाघ हमला कर दे तो आप पहले किसको बचाएंगे? संता: बेशक बाघ को, आखिर बेचारे बचे ही कितने हैं! |
एक दिन गलती से हमने उनको चाँद कह दिया और तब से वो ज़मीन पर आने को राजी नहीं हैं! |