Hindi SMS

  • शादीशुदा पुरुष कभी अपनी बीवी का हाल नहीं पूछेगा,</br>
लेकिन उसे औरो की बीवी की बड़ी चिंता रहती है!Upload to Facebook
    शादीशुदा पुरुष कभी अपनी बीवी का हाल नहीं पूछेगा,
    लेकिन उसे औरो की बीवी की बड़ी चिंता रहती है!
  • अमीर शादी करते ही हनीमून पे चला जाता है!
जबकि गरीब के पीछे पाँच महीने तक टेंट वाला लगा रहता है 20 प्लेटें, 6 जग 3 चम्मच कम हैं पूरे कराओ!Upload to Facebook
    अमीर शादी करते ही हनीमून पे चला जाता है! जबकि गरीब के पीछे पाँच महीने तक टेंट वाला लगा रहता है 20 प्लेटें, 6 जग 3 चम्मच कम हैं पूरे कराओ!
  • जो लड़कियाँ सोशल मीडिया पे रिश्ते बनाती हैं उनसे निवेदन है कि आप अपनी फिलटर वाली नहीं आधार कार्ड वाली फोटो लगाएं!Upload to Facebook
    जो लड़कियाँ सोशल मीडिया पे रिश्ते बनाती हैं उनसे निवेदन है कि आप अपनी फिलटर वाली नहीं आधार कार्ड वाली फोटो लगाएं!
  • मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,</br>
ना जाने पापा ने कौन-सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था!</br>
फादर्स डे की शुभकामनायें!Upload to Facebook
    मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
    ना जाने पापा ने कौन-सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था!
    फादर्स डे की शुभकामनायें!
  • पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है!</br>
मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता।</br>
फादर्स डे की सभी को बधाई!Upload to Facebook
    पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है!
    मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता।
    फादर्स डे की सभी को बधाई!
  • योग ही एक ऐसी कला है, जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है, तथा स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।</br>
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!Upload to Facebook
    योग ही एक ऐसी कला है, जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है, तथा स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
  • योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है।</br>
अच्छे स्वास्थ्य की मनो कामना के साथ आप सभी को योग दिवस की बधाई!Upload to Facebook
    योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है।
    अच्छे स्वास्थ्य की मनो कामना के साथ आप सभी को योग दिवस की बधाई!
  • आजकल दुकान खुलने और बंद करने का समय:</br>
सुबह 9 बजे से लेकर शाम को पुलिस के आने तक!Upload to Facebook
    आजकल दुकान खुलने और बंद करने का समय:
    सुबह 9 बजे से लेकर शाम को पुलिस के आने तक!
  • अगर तुम सोचते हो कि लड़कियाँ पैसों पे मरती हैं तो कमाओ ना!</br>
तुम कौन सा अपनी बहन की शादी किसी बेरोज़गार से कर दोगे!Upload to Facebook
    अगर तुम सोचते हो कि लड़कियाँ पैसों पे मरती हैं तो कमाओ ना!
    तुम कौन सा अपनी बहन की शादी किसी बेरोज़गार से कर दोगे!
  • आख़िरकार 3 महीने बाद उसने स्माइल दी तो मैंने भी 50 रुपये के नोट पे नंबर लिख कर दे दिया!</br>
उसने आगे जाकर उन्हीं पैसों गोलगप्पे खा लिए!</br> अब कल से गोलगप्पे वाला मैसेज कर पूछ रहा है,</br> कैसे लगे गोलगप्पे?Upload to Facebook
    आख़िरकार 3 महीने बाद उसने स्माइल दी तो मैंने भी 50 रुपये के नोट पे नंबर लिख कर दे दिया!
    उसने आगे जाकर उन्हीं पैसों गोलगप्पे खा लिए!
    अब कल से गोलगप्पे वाला मैसेज कर पूछ रहा है,
    कैसे लगे गोलगप्पे?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT