वैसे ये तो अच्छा है कि आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच में बस स्टैंड के पीछे बैठे गुप्त रोगों का शर्तिया इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं कूद रहे हैं! वरना संघर्ष त्रिकोणीय हो जाता! |
एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा, "माँ इंसान पैदा होते ही अपना नाम रख लेते हैं, हम लोग अपना नाम क्यों नहीं रखते?" माँ ने कहा, "बेटा! अपनी बिरादरी में नाम मरने के बाद रखा जाता है, जैसे... चिकन टिक्का, चिकन चिल्ली, चिकन तंदूरी, चिकन मलाई, चिकन कढ़ाई!" |
जब तुम किसी WhatsApp दोस्त के घर जाओ और उसकी पत्नी तुम्हें देख कर अपने कपडे ठीक करने लगे तब समझ लेना कि आपके सारे मैसेज भाभी जी ने भी पढ़े हैं! |
आज का ज्ञान: अगर कोई आप को देख कर दरवाज़ा बंद कर देता है तो याद रखिये कुण्डी दोनों तरफ होती है! आप भी बाहर से बंद कर के भाग जाओ! |
AC की अपनी जगह है, लेकिन जो बीच-बीच में कूलर पानी की छींटे मुँह पर मारता है! उसका आनंद अविस्मरणीय है! |
पहले थक कर सो जाते थे, अब लॉकडाउन में सो कर थक गए हैं! |
लाखों लोग कोरोना की वजह से मर गए, लेकिन किसी एक ने भी भूत बन कर जिनपिंग का गला नहीं पकड़ा! मेरा तो भूत बिरादरी से भरोसा ही उठ गया है! |
लोग कहते हैं दयालु बनो! उन्हें क्या पता मैं तो बचपन से ही दयालु हूँ! कल ही एक बच्चे की चिप्स खाने में मदद की! ख़ुशी के मारे उसके आँसू नहीं थम रहे थे! |
दो क्लास पीछे थी वो मुझ से; आज एक पति और दो बच्चों के साथ मुझ से आगे है! |
इस देश में आये दिन कुछ ना कुछ बैन होता रहता है! कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि हम सब अब घरों में बैठकर आदिमानव की तरह बस अब दीवारों पे चित्रकारी ही करेंगे! |