Hindi SMS

  • आज फेसबुक बंद होने वाला था लेकिन किसी ने इसका ढक्कन छुपा दिया इसलिए अभी भी खुला है!Upload to Facebook
    आज फेसबुक बंद होने वाला था लेकिन किसी ने इसका ढक्कन छुपा दिया इसलिए अभी भी खुला है!
  • सुख और दुःख जीवन के रंग है,<br/>
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,<br/>
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं!<br/>
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें!Upload to Facebook
    सुख और दुःख जीवन के रंग है,
    सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
    भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं!
    बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें!
  • सच का साथ देते रहो,<br/>
अच्छा सोचो अच्छा कहो,<br/>
प्रेम धारा बनके बहो,<br/>
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो!<br/>
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें!  Upload to Facebook
    सच का साथ देते रहो,
    अच्छा सोचो अच्छा कहो,
    प्रेम धारा बनके बहो,
    आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो!
    बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें!
  • आज का ज्ञान:</br>
दारु पीते वक़्त शुरुआत में आप नमकीन को चम्मच से खा सकते हैं, लेकिन दो पैग पीने के बाद नमकीन को हाथ से खाने का ही मज़ा है!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    दारु पीते वक़्त शुरुआत में आप नमकीन को चम्मच से खा सकते हैं, लेकिन दो पैग पीने के बाद नमकीन को हाथ से खाने का ही मज़ा है!
  • सारी ज़िन्दगी लगा दी बॉडी बनाने में,</br>
अब पता चला कि एंटी-बॉडी बनानी थी!Upload to Facebook
    सारी ज़िन्दगी लगा दी बॉडी बनाने में,
    अब पता चला कि एंटी-बॉडी बनानी थी!
  • लॉकडाउन में एक बात तो समझ आ गयी कि दुनिया में कुछ नहीं रखा है!</br>
जो कुछ भी रखा है, किचन में ही रखा है!Upload to Facebook
    लॉकडाउन में एक बात तो समझ आ गयी कि दुनिया में कुछ नहीं रखा है!
    जो कुछ भी रखा है, किचन में ही रखा है!
  • वायरस खत्म होने पर किराने वाले यूरोप टूर पर जायेंगे और दवाईयों वाले वर्ल्ड टूर पे!
Upload to Facebook
    वायरस खत्म होने पर किराने वाले यूरोप टूर पर जायेंगे और दवाईयों वाले वर्ल्ड टूर पे!
  • मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालता, परसों पर टाल देता हूँ!</br>
ताकि कल भी टेंशन फ्री रह सकूँ!Upload to Facebook
    मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालता, परसों पर टाल देता हूँ!
    ताकि कल भी टेंशन फ्री रह सकूँ!
  • दुल्हन वही जो पिया मन भाये और पिया वही जो चुपचाप लौकी और करेले की सब्ज़ी खाये!
Upload to Facebook
    दुल्हन वही जो पिया मन भाये और पिया वही जो चुपचाप लौकी और करेले की सब्ज़ी खाये!
  • पहले पंगत फिर संगत का संदेश देने वाले, छूत-अछूत और जात-पात जैसी बुराइयों को दूर करने वाले और आनंद साहिब के रचयिता श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश उत्सव की सभी को बधाई!
Upload to Facebook
    पहले पंगत फिर संगत का संदेश देने वाले, छूत-अछूत और जात-पात जैसी बुराइयों को दूर करने वाले और आनंद साहिब के रचयिता श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश उत्सव की सभी को बधाई!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT