हज़ारों फेरे लगाए थे उसके मोहल्ले में, कोई सरकारी नौकरी वाला आया और सिर्फ सात फेरे लगा कर ले गया! |
70 वर्षों में एक भी सन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया: रामदेव दिल्ली पुलिस जब पद्म श्री दे रही थी तो सलवार पहन कर भागा क्यों था? |
प्राचीन काल में इस समय में पत्नियाँ अपने मायके जाया करती थीं! वो भी क्या दिन हुआ करते थे! #गर्मीकीछुट्टियाँ |
इसी बीच सरकार ने भी साफ कर दिया है कि 'राधे' देखने के बाद जिंदा बचे लोगों को वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी,जो लोग इसे झेल गए कोरोना उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। |
वैक्सीन लगवा कर भैया जी घर आये और बोले, "नर्स ने कितना सही इंजेक्शन लगाया है बिल्कुक दर्द नहीं हो रहा!" अंदर से श्रीमती जी की आवाज़ आयी, "दूसरी औरतों की तो सुइयाँ तक नहीं चुभती, और मेरी बातें भी चुभती हैं!" |
मुर्गा 220 रुपये किलो हो गया है! यही सही वक़्त है कि बर्ड फ्लू की अफवाह फैलायी जाये! |
WHO एक ऐसी संस्था है जो विश्व की सभी भाषाओं में गाली खाती है! |
पुरुष एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देता है! और महिलायें दोनों कानों से सुनकर मुँह से निकाल देती हैं! |
क्या कभी गौर किया है, कि शादी-ब्याह में जो जूता चुराने वाली लड़कियाँ होती हैं, उनमे एक प्रमुख होती है, जो मोल भाव करती है, वो अपने आप को महिष्मति साम्राज्य की राजमाता शिवगामी देवी समझती है! |
एक बात तो तय है कि लॉकडाउन खुलने के बाद आँखों के डॉक्टर और चश्मे बनाने वालों के यहाँ भीड़ होने वाली है! सारा दिन तो सब लोग फोन में घुसे रहते हैं! |