Hindi SMS

  • बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहा हूँ यारो;</br>
शेविंग करवाऊँ तो बच्चा लगता हूँ और नहीं करवाऊँ तो चच्चा!Upload to Facebook
    बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहा हूँ यारो;
    शेविंग करवाऊँ तो बच्चा लगता हूँ और नहीं करवाऊँ तो चच्चा!
  • इनकम टैक्स भरने वालों को पहले वैक्सीन लगानी चाहिए!</br>
बस 3 करोड़ ही तो हैं!</br>
अगर ये मर गए तो सब्सिडी देने के लिए टैक्स कौन भरेगा!Upload to Facebook
    इनकम टैक्स भरने वालों को पहले वैक्सीन लगानी चाहिए!
    बस 3 करोड़ ही तो हैं!
    अगर ये मर गए तो सब्सिडी देने के लिए टैक्स कौन भरेगा!
  • तिवारी जी: ऑक्सीमीटर में चेक कर तेरा ऑक्सीजन लेवल कितना है?</br>
बेटा: 96 </br>
तिवारी जी: बस, शर्मा जी के बेटे का 98 है नालायक!Upload to Facebook
    तिवारी जी: ऑक्सीमीटर में चेक कर तेरा ऑक्सीजन लेवल कितना है?
    बेटा: 96
    तिवारी जी: बस, शर्मा जी के बेटे का 98 है नालायक!
  • सोते सोते तो थक जाऊँ तो मोबाइल चलाओ,</br>
मोबाइल चलाते चलाते थक जाओ तो खाओ खुजाओ और सो जाओ!</br>
यही ज़िंदगी बची है!Upload to Facebook
    सोते सोते तो थक जाऊँ तो मोबाइल चलाओ,
    मोबाइल चलाते चलाते थक जाओ तो खाओ खुजाओ और सो जाओ!
    यही ज़िंदगी बची है!
  • चिड़िया उड़, कबूतर उड़, अप्रैल उड़, मई उड़!</br>
एग्जाम उड़, कैरियर उड़, व्यापर उड़, ज़िंदगी उड़!Upload to Facebook
    चिड़िया उड़, कबूतर उड़, अप्रैल उड़, मई उड़!
    एग्जाम उड़, कैरियर उड़, व्यापर उड़, ज़िंदगी उड़!
  • सारे पौधे ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन भांग का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करवाता है!
Upload to Facebook
    सारे पौधे ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन भांग का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करवाता है!
  • जीवन में दुःख इंसान का सबसे सच्चा मित्र होता है, क्योंकि जब तक साथ रहता है बहुत सबक सिखाता है, और जब छोड़ कर जाता है तो सुख देकर जाता है! </br>
सुप्रभातUpload to Facebook
    जीवन में दुःख इंसान का सबसे सच्चा मित्र होता है, क्योंकि जब तक साथ रहता है बहुत सबक सिखाता है, और जब छोड़ कर जाता है तो सुख देकर जाता है!
    सुप्रभात
  • ਜ਼ਮੀਨ ਇੰਤਕਾਲ ਦੇ ਬਾਅਦ ਬੰਦੇ ਦੀ ਹੋ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਬੰਦਾ ਇੰਤਕਾਲ ਦੇ ਬਾਅਦ ਜ਼ਮੀਨ ਦਾ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ!
Upload to Facebook
    ਜ਼ਮੀਨ ਇੰਤਕਾਲ ਦੇ ਬਾਅਦ ਬੰਦੇ ਦੀ ਹੋ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਬੰਦਾ ਇੰਤਕਾਲ ਦੇ ਬਾਅਦ ਜ਼ਮੀਨ ਦਾ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ!
  • आज का ज्ञान:</br>
जीवन में कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें!</br>
आपको ज़िन्दगी बनानी है मैगी नहीं!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    जीवन में कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें!
    आपको ज़िन्दगी बनानी है मैगी नहीं!
  • दिल पर शायरी लिखने वाले शायरों ने एक-एकाध शायरी फेफड़ों पर भी लिखी होती तो फेफड़े इस कदर नाराज़ ना होते!
Upload to Facebook
    दिल पर शायरी लिखने वाले शायरों ने एक-एकाध शायरी फेफड़ों पर भी लिखी होती तो फेफड़े इस कदर नाराज़ ना होते!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT