Hindi SMS

  • तमाम क़ायनात में एक क़ातिल बीमारी की हवा हो गयी;</br>
वक़्त ने कैसा सितम किया कि दूरियाँ दवा हो गयी!Upload to Facebook
    तमाम क़ायनात में एक क़ातिल बीमारी की हवा हो गयी;
    वक़्त ने कैसा सितम किया कि दूरियाँ दवा हो गयी!
  • समाज एक ऐसा बाजार है, जहाँ सलाह थोक में और सहयोग ब्याज पर मिलता है।
Upload to Facebook
    समाज एक ऐसा बाजार है, जहाँ सलाह थोक में और सहयोग ब्याज पर मिलता है।
  • तेरी ही आंचल में निकला बचपन,</br>
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन;</br>
कहने को तो माँ सब कहते,</br>
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।</br>
हैप्पी मदर्स डे!Upload to Facebook
    तेरी ही आंचल में निकला बचपन,
    तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन;
    कहने को तो माँ सब कहते,
    पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
    हैप्पी मदर्स डे!
  • रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है;</br>
वह माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है।</br>
मदर्स डे की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है;
    वह माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है।
    मदर्स डे की शुभ कामनायें!
  • सारे जहान में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना;</br>
बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है!</br>
हैप्पी मदर्स डे!Upload to Facebook
    सारे जहान में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना;
    बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है!
    हैप्पी मदर्स डे!
  • आज का ज्ञान:</br>
बहू, नारियल, दामाद और तरबूज़ अंदर से कैसे निकलेंगे कोई नहीं जानता!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    बहू, नारियल, दामाद और तरबूज़ अंदर से कैसे निकलेंगे कोई नहीं जानता!
  • WHO ने पहले कहा था एक मास्क लगाओ, अब कह रहा दो मास्क लगाओ!</br>
अब आगे कहेगा, मुँह पर रजाई बाँध कर निकला करो!Upload to Facebook
    WHO ने पहले कहा था एक मास्क लगाओ, अब कह रहा दो मास्क लगाओ!
    अब आगे कहेगा, मुँह पर रजाई बाँध कर निकला करो!
  • सोच रहा हूँ लॉकडाउन बढ़ गया तो इस बार छुट्टियाँ मनाने दूसरे कमरे में चला जाऊँगा!
Upload to Facebook
    सोच रहा हूँ लॉकडाउन बढ़ गया तो इस बार छुट्टियाँ मनाने दूसरे कमरे में चला जाऊँगा!
  • 2 साल होने को आये किसी की शादी का कार्ड नहीं आया!</br>
दहीं बड़े-गुलाब जामुन का स्वाद ही भूल गया हूँ!Upload to Facebook
    2 साल होने को आये किसी की शादी का कार्ड नहीं आया!
    दहीं बड़े-गुलाब जामुन का स्वाद ही भूल गया हूँ!
  • पूरा परिवार हॉस्पिटल में टेस्ट करवाने चला गया क्योंकि,</br>
सुबह काम वाली खाने में नमक डालना भूल गयी थी!Upload to Facebook
    पूरा परिवार हॉस्पिटल में टेस्ट करवाने चला गया क्योंकि,
    सुबह काम वाली खाने में नमक डालना भूल गयी थी!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT