Hindi SMS

  • WHO ने पहले कहा था एक मास्क लगाओ, अब कह रहा दो मास्क लगाओ!</br>
अब आगे कहेगा, मुँह पर रजाई बाँध कर निकला करो!Upload to Facebook
    WHO ने पहले कहा था एक मास्क लगाओ, अब कह रहा दो मास्क लगाओ!
    अब आगे कहेगा, मुँह पर रजाई बाँध कर निकला करो!
  • सोच रहा हूँ लॉकडाउन बढ़ गया तो इस बार छुट्टियाँ मनाने दूसरे कमरे में चला जाऊँगा!
Upload to Facebook
    सोच रहा हूँ लॉकडाउन बढ़ गया तो इस बार छुट्टियाँ मनाने दूसरे कमरे में चला जाऊँगा!
  • 2 साल होने को आये किसी की शादी का कार्ड नहीं आया!</br>
दहीं बड़े-गुलाब जामुन का स्वाद ही भूल गया हूँ!Upload to Facebook
    2 साल होने को आये किसी की शादी का कार्ड नहीं आया!
    दहीं बड़े-गुलाब जामुन का स्वाद ही भूल गया हूँ!
  • पूरा परिवार हॉस्पिटल में टेस्ट करवाने चला गया क्योंकि,</br>
सुबह काम वाली खाने में नमक डालना भूल गयी थी!Upload to Facebook
    पूरा परिवार हॉस्पिटल में टेस्ट करवाने चला गया क्योंकि,
    सुबह काम वाली खाने में नमक डालना भूल गयी थी!
  • अफ़सोस इस बात का है कि,</br>
अब लोगों से Immunity से ज़्यादा Humanity की कमी हो गयी है!Upload to Facebook
    अफ़सोस इस बात का है कि,
    अब लोगों से Immunity से ज़्यादा Humanity की कमी हो गयी है!
  • कहीं पढ़ा था कि खुश रहना है तो बीवी से बात करो इसलिए आज दो लोगों की बीवी से बात की बहुत अच्छा लग रहा है अब!
Upload to Facebook
    कहीं पढ़ा था कि खुश रहना है तो बीवी से बात करो इसलिए आज दो लोगों की बीवी से बात की बहुत अच्छा लग रहा है अब!
  • मुँह ढक ढक कर थक गए हैं वो लोग जो कहते थे औरतों को घूँघट में रहना चाहिए!
Upload to Facebook
    मुँह ढक ढक कर थक गए हैं वो लोग जो कहते थे औरतों को घूँघट में रहना चाहिए!
  • आज का ज्ञान:</br>
उपवास करने से, तन हल्का हो जाता है और बकवास करने से मन!</br>
इसलिए दोस्तों से मिलो बकवास करो और डिप्रेशन से बचो!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    उपवास करने से, तन हल्का हो जाता है और बकवास करने से मन!
    इसलिए दोस्तों से मिलो बकवास करो और डिप्रेशन से बचो!
  • भारतीय माता-पिता की एक ख़ासियत है वे प्यार तो खुद के बच्चे को करते हैं परंतु तारीफें पड़ोस के बच्चे की ही करेंगे!
Upload to Facebook
    भारतीय माता-पिता की एक ख़ासियत है वे प्यार तो खुद के बच्चे को करते हैं परंतु तारीफें पड़ोस के बच्चे की ही करेंगे!
  • सरकार: कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोली जाएँगी!</br>
शराबी: हमें मंज़ूर है!Upload to Facebook
    सरकार: कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोली जाएँगी!
    शराबी: हमें मंज़ूर है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT