Hindi SMS

  • खर्राटा एक ऐसा संगीत है जिसे बजाने वाला खुद नहीं सुन पाता!</br>
पर दूसरों की बैंड बजा देता है!Upload to Facebook
    खर्राटा एक ऐसा संगीत है जिसे बजाने वाला खुद नहीं सुन पाता!
    पर दूसरों की बैंड बजा देता है!
  • चेहरे पे हंसी और दिल में गम है!</br>
कभी-कभी तो लगता है कि ये 2 जीबी डाटा भी कम है!Upload to Facebook
    चेहरे पे हंसी और दिल में गम है!
    कभी-कभी तो लगता है कि ये 2 जीबी डाटा भी कम है!
  • कभी-कभी कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है,</br>
घमंड के लिए नहीं बल्कि अपनी सेल्फ-रेस्पेक्ट के लिए!Upload to Facebook
    कभी-कभी कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है,
    घमंड के लिए नहीं बल्कि अपनी सेल्फ-रेस्पेक्ट के लिए!
  • संघर्ष पिता से सीखिए और संस्कार माँ से!</br>
बाकी कपडे और बर्तन धोना तो पत्नी सिखा ही देगी!Upload to Facebook
    संघर्ष पिता से सीखिए और संस्कार माँ से!
    बाकी कपडे और बर्तन धोना तो पत्नी सिखा ही देगी!
  • वह मेरा खत पढ़ कर रोने लगी और नज़दीक आकर बोली,</br>
`लिखाई सुधार ले कमीने, कुछ समझ नहीं आया!`Upload to Facebook
    वह मेरा खत पढ़ कर रोने लगी और नज़दीक आकर बोली,
    "लिखाई सुधार ले कमीने, कुछ समझ नहीं आया!"
  • इस समय ना किसी के घर जाओ और ना किसी को घर बुलाओ, क्योंकि</br>
`अतिथि फिर से रिस्की भव:`Upload to Facebook
    इस समय ना किसी के घर जाओ और ना किसी को घर बुलाओ, क्योंकि
    "अतिथि फिर से रिस्की भव:"
  • हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था;</br>
दूसरी ने भी छोड़ दिया, पहली ने काटा क्या कम था!Upload to Facebook
    हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था;
    दूसरी ने भी छोड़ दिया, पहली ने काटा क्या कम था!
  • रिश्तों में मिठास रखने के लिए सिर्फ एक ही शर्त है!</br>
दिल इस्तेमाल करें, दिमाग नहीं!</br>
सुप्रभात!Upload to Facebook
    रिश्तों में मिठास रखने के लिए सिर्फ एक ही शर्त है!
    दिल इस्तेमाल करें, दिमाग नहीं!
    सुप्रभात!
  • आज का ज्ञान:</br>
हँसी, मुस्कान, तसल्ली, चैन, सुकून, अपनापन और राहत ये चीज़ें पैसे से नहीं मिलती!</br>
इसके लिए पीनी पड़ती है!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    हँसी, मुस्कान, तसल्ली, चैन, सुकून, अपनापन और राहत ये चीज़ें पैसे से नहीं मिलती!
    इसके लिए पीनी पड़ती है!
  • महाराष्ट्र में जिस प्रकार से कोरोना बढ़ रहा है!</br>
अब तो इस राज्य को सिर्फ 'विधानसभा चुनाव' ही बचा सकते हैं!!</br>
चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले!Upload to Facebook
    महाराष्ट्र में जिस प्रकार से कोरोना बढ़ रहा है!
    अब तो इस राज्य को सिर्फ 'विधानसभा चुनाव' ही बचा सकते हैं!!
    चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT