Emotions Hindi SMS

  • होठों पे उल्फ़त के फ़साने नहीं आते;<br/>
जो बीत गए फिर वो ज़माने याद नहीं आते;<br/>
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द;<br/>
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।Upload to Facebook
    होठों पे उल्फ़त के फ़साने नहीं आते;
    जो बीत गए फिर वो ज़माने याद नहीं आते;
    दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द;
    कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
  • यहाँ कौन किसका रकीब होता है;<br />
कौन किसका हबीब होता है;<br />
बन जाते हैं रिश्ते इस दुनिया में;<br />
जहाँ जहाँ जिसका नसीब होता है।Upload to Facebook
    यहाँ कौन किसका रकीब होता है;
    कौन किसका हबीब होता है;
    बन जाते हैं रिश्ते इस दुनिया में;
    जहाँ जहाँ जिसका नसीब होता है।
  • दौलत की भूख ऐसी थी कि कमाने निकल गए;<br />
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए;<br />
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी;<br />
और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए।Upload to Facebook
    दौलत की भूख ऐसी थी कि कमाने निकल गए;
    दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए;
    बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी;
    और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए।
  • सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी;<br />
आँसुओं की बहती नदी थमी होगी;<br />
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे;<br />
जब आपके पास वक़्त और हमारे पास साँसों की कमी होगी।Upload to Facebook
    सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी;
    आँसुओं की बहती नदी थमी होगी;
    मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे;
    जब आपके पास वक़्त और हमारे पास साँसों की कमी होगी।
  • रिश्तों में दूरियां तो आती रहती हैं;<br/>
फिर भी दूरियां दिलों को मिला देती हैं;<br/>
वो रिश्ता ही क्या जिसमें नाराज़गी ना हो;<br/>
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।Upload to Facebook
    रिश्तों में दूरियां तो आती रहती हैं;
    फिर भी दूरियां दिलों को मिला देती हैं;
    वो रिश्ता ही क्या जिसमें नाराज़गी ना हो;
    पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।
  • प्यार क्या है?<br />
अगर समझो तो ये भावना है;<br />
इससे खेलो तो ये एक खेल है;<br />
अगर साँसों में हो तो श्वास है;<br />
और दिल में हो तो विश्वास है;<br />
अगर निभाओ तो पूरी ज़िन्दगी है;<br />
और बना लो तो ये पूरा संसार है।Upload to Facebook
    प्यार क्या है?
    अगर समझो तो ये भावना है;
    इससे खेलो तो ये एक खेल है;
    अगर साँसों में हो तो श्वास है;
    और दिल में हो तो विश्वास है;
    अगर निभाओ तो पूरी ज़िन्दगी है;
    और बना लो तो ये पूरा संसार है।
  • जिए हुए लम्हों को ज़िन्दगी कहते हैं;<br/>
जो दिल को सुकून दे, उसे ख़ुशी कहते हैं;<br/>
जिसके होने की ख़ुशी से ज़िन्दगी मिले;<br/>
ऐसे रिश्ते को दोस्ती कहते हैं।Upload to Facebook
    जिए हुए लम्हों को ज़िन्दगी कहते हैं;
    जो दिल को सुकून दे, उसे ख़ुशी कहते हैं;
    जिसके होने की ख़ुशी से ज़िन्दगी मिले;
    ऐसे रिश्ते को दोस्ती कहते हैं।
  • रिश्ते काँच की तरह होते हैं;<br/>
टूटे जाए तो चुभते हैं;<br/>
इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना;<br/>
क्योंकि इन्हें टूटने मे एक पल;<br/>
और बनाने मे बरसो लग जाते हैं।Upload to Facebook
    रिश्ते काँच की तरह होते हैं;
    टूटे जाए तो चुभते हैं;
    इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना;
    क्योंकि इन्हें टूटने मे एक पल;
    और बनाने मे बरसो लग जाते हैं।
  • ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वो है जब आप कहते हैं `मैं ठीक हूँ`<br/>
और आपका दोस्त आपकी आँखों में एक पल झाँकने के बाद कहे `चल अब बता क्या बात है`।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वो है जब आप कहते हैं "मैं ठीक हूँ"
    और आपका दोस्त आपकी आँखों में एक पल झाँकने के बाद कहे "चल अब बता क्या बात है"।
  • कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं;<br/>
पहले दिल से फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं;<br/>
कहते हैं उस दौर को दोस्ती;<br/>
जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।Upload to Facebook
    कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं;
    पहले दिल से फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं;
    कहते हैं उस दौर को दोस्ती;
    जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT