मेरे लिए मेरी जान है तेरी दोस्ती; ज़िन्दगी का हर अरमान है तेरी दोस्ती; ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से; मुझ पर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती। |
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो यह बनेगा नहीं, और प्यार से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो यह टूटेगा नहीं। |
जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते, उनको भरने वाले बड़े होते हैं; रिश्ते बड़े नहीं होते लेकिन उनको निभाने वाले लोग बड़े होते हैं। |
कभी-कभी मैं यह सोचता हूँ कि फेसबुक में काम करने वाले अपना टाइम पास कैसे करते होंगे! |
हर रिश्ते में मिलावट देखी; कच्चे रंगों की सजावट देखी; लेकिन सालों-साल देखा है माँ को; उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी; ना ममता में कभी कोई मिलावट देखी। |
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए; यह दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए; यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त; यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए। |
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है; कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है; पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से; तो प्यार जीने की वजह बन जाता है। |
कोशिश करो कि कोई तुम से ना रूठे; ज़िंदगी में अपनों का कभी साथ ना छूटे; रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ; कि उस रिश्ते की डोर ज़िंदगी भर ना टूटे। |
सोचा न था कभी ऐसी दोस्ती होगी; साथ मेरे आप लोगों जैसी हस्ती होगी; जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखूं; अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो हर साल में भी मस्ती होगी। |
रिश्ते और पौधे दोनों एक जैसे होते हैं; लगाकर भूल जाओ तो दोनों ही सूख जाते हैं। |