विश्वास की एक डोरी है दोस्ती; विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती; कभी थैंक्स तो कभी सॉरी है दोस्ती; ना मानो तो कुछ भी नहीं; पर मानो तो रब की भी कमज़ोरी है दोस्ती। |
दोस्त एक ऐसा चोर होता है; जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दर्द, और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले। |
आसमान से उतारी है, तारों से सजाई है; चाँद की चाँदनी से नहलायी है; ऐ दोस्त ज़रा संभाल कर रखना यह दोस्ती; यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है। |
ना दूर हमसे जाया करो, दिल तड़प जाता है; आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुज़र जाता है; पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे; कि क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है। |
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है; तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है; ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत; कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है। |
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए; कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए; रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं; बस दिलों में प्यार चाहिए उन्हें निभाने के लिए। |
कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है; ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है; खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ; कब आएगा वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है। |
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना; हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना; हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है; हम खुश रहें या ना आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहना। |
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं; दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं; हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी; अगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं। |
तमाम उम्र ज़िंदगी से दूर रहे; आपकी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी से दूर रहे; अब इससे बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी; कि आपके होकर भी आप से दूर रहे। |