बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली, ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी! हरतालिका तीज की बधाई! |
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से; चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है! ईद मुबारक! |
ईद का त्यौहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है! आप सभी को ईद मुबारक! |
भूत पिशाच निकट नहीं आवे. महावीर जब नाम सुनावे. नासाये रोग हरे सब पीरा. जपत निरंतर हनुमत वीरा! हनुमान जयंती की बधाई! |
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल; तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन और निरंजन; करूं मैं आपको दिन रात वन्दन! हनुमान जयंती की शुभ कामनायें! |
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का, लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का! |
सत्य अहिंसा धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है, महावीर जैसा नायक पाया, जैन हमारी पहचान है! महावीर जयंती की शुभकामनायें! |
महावीर जिनका नाम है, पलिताना जिनका धाम है, अहिंसा जिनका नारा है, ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है! महावीर जयंती की बधाई! |
छोड़ो सारे वैर विरोध कभी न मन में लाना क्रोध बच्चों यह सब बातें समझना अच्छाई के मार्ग पर चलना महावीर के शुभ वचनों का जीवन में सब पालन करना! हैप्पी महावीर जयंती! |
भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे; बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे; करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ; भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे। भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें! |