Events Hindi SMS

  • बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली,<br/>
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी!<br/>
हरतालिका तीज की बधाई!Upload to Facebook
    बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली,
    ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी!
    हरतालिका तीज की बधाई!
  • महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से;<br/>
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है! <br/>  
ईद मुबारक!Upload to Facebook
    महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से;
    चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है!
    ईद मुबारक!
  • ईद का त्यौहार आया है, <br/>  
खुशियां अपने संग लाया है, <br/>  
खुदा ने दुनिया को महकाया है, <br/>  
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है! <br/>  
आप सभी को ईद मुबारक!Upload to Facebook
    ईद का त्यौहार आया है,
    खुशियां अपने संग लाया है,
    खुदा ने दुनिया को महकाया है,
    देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है!
    आप सभी को ईद मुबारक!
  • भूत पिशाच निकट नहीं आवे.<br/>
महावीर जब नाम सुनावे.<br/>
नासाये रोग हरे सब पीरा.<br/>
जपत निरंतर हनुमत वीरा!<br/>
हनुमान जयंती की बधाई!Upload to Facebook
    भूत पिशाच निकट नहीं आवे.
    महावीर जब नाम सुनावे.
    नासाये रोग हरे सब पीरा.
    जपत निरंतर हनुमत वीरा!
    हनुमान जयंती की बधाई!
  • अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,<br/>
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल;<br/>
तुम हो मारुती-नन्दन,<br/>
दुःख-भंजन और निरंजन;<br/>
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन!<br/>
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
    काट दो मेरे घोर दुखों का जाल;
    तुम हो मारुती-नन्दन,
    दुःख-भंजन और निरंजन;
    करूं मैं आपको दिन रात वन्दन!
    हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
  • आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,<br/>
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,<br/>
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,<br/>
सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का!Upload to Facebook
    आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
    अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
    लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
    सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का!
  • सत्य अहिंसा धर्म हमारा,<br/>
नवकार हमारी शान है,<br/>
महावीर जैसा नायक पाया,<br/>
जैन हमारी पहचान है!<br/>
महावीर जयंती की शुभकामनायें!Upload to Facebook
    सत्य अहिंसा धर्म हमारा,
    नवकार हमारी शान है,
    महावीर जैसा नायक पाया,
    जैन हमारी पहचान है!
    महावीर जयंती की शुभकामनायें!
  • महावीर जिनका नाम है,<br/>
पलिताना जिनका धाम है,<br/>
अहिंसा जिनका नारा है,<br/>
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है!<br/>
महावीर जयंती की बधाई!Upload to Facebook
    महावीर जिनका नाम है,
    पलिताना जिनका धाम है,
    अहिंसा जिनका नारा है,
    ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है!
    महावीर जयंती की बधाई!
  • छोड़ो सारे वैर विरोध<br/>
कभी न मन में लाना क्रोध<br/>
बच्चों यह सब बातें समझना<br/>
अच्छाई के मार्ग पर चलना<br/>
महावीर के शुभ वचनों का<br/>
जीवन में सब पालन करना!<br/>
हैप्पी महावीर जयंती!Upload to Facebook
    छोड़ो सारे वैर विरोध
    कभी न मन में लाना क्रोध
    बच्चों यह सब बातें समझना
    अच्छाई के मार्ग पर चलना
    महावीर के शुभ वचनों का
    जीवन में सब पालन करना!
    हैप्पी महावीर जयंती!
  • भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;<br/>
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;<br/>
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;<br/>
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।<br/>
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
    बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
    करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
    भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
    भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT