-
Upload to Facebook
माखन चुराकर जिसने खाया;
बंसी बजाकर जिसने नचाया;
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की;
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
वो मोर मुकुट, वो है नंद लाला;
वो मुरली मनोहर, बृज का ग्वाला;
वो माखन चोर, वो बंसी वाला;
खुशियां मनायें उसके जन्म की;
जो है इस जग का रखवाला।
आप सब को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा;
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा!
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
नफरत बुरी है, न पालो इसे;
दिलो में खालिश है, निकालो इसे;
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं!
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा;
कभी रोना और कभी हँसना, ये रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अनोखा!
रक्षा बंधन की सभी को बधाई! -
Upload to Facebook
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी;
रिश्तों के मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी;
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी।
रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये। -
Upload to Facebook
तीज है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार! -
Upload to Facebook
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया!
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!