-
Upload to Facebook
दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा है,
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा हैं।
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ।
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो-हजार शुभकामनायें। -
Upload to Facebook
दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।
दशहरे की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
सिर्फ जोधपुर में रावण को दामाद मानते हैं क्योंकि रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर की रहने वाली थी...
बाकी सब जगह दामाद को ही रावण मानते हैं! -
Upload to Facebook
इस दशहरा आप को, इस दुनिया भर की खुशियाँ और सुख मिले,
प्रभु राम आप के सभी दुखों का नाश करें और आप को सत्य पर चलने की राह दिखायें!
इसी मनोकामना के साथ आप को और आपके परिवार को मेरी तरफ से दशहरे की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
आँख पे ऐनक,
हाथ में लाठी बापू चलते सीना ताने शान से;
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के!
गाँधी जयंती की बधाई! -
Upload to Facebook
बापू ने सत्य-प्रेम का पथ अपनाया,
क्षमा-कर्म का हरपल भाव जगाया,
स्वर्ग तुमने उतारा था धरती पर,
नव -नूतन प्रकाश फैलाया हर घर!
ऐसे हमारे बापू को शत-शत नमन!
गाँधी जयंती की सभी देशवासियों को बधाई! -
Upload to Facebook
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!! -
Upload to Facebook
जिस देश में हिंदी सुनने के लिए (2)दबाना पड़ता है...
उस देश को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
जिन्हें उनसठ, उन्हतर, उनियासी, नवासी, तुरंत समझ आ जाते हों उन्हें हिंदी दिवस की बधाई!
बाकियों को हैप्पी हिंदी डे! -
Upload to Facebook
मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं,
बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं,
आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है,
सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई!