-
Upload to Facebook
जिनकी वाणी में सच्चाई,
जिनके मार्ग में अच्छाई,
जिनके रास्तों में कठिनाई,
पर जीत हमेशा उनके अहिंसा परमो धर्म के द्वारा ही मिल सकती है!
ऐसे भगवान महावीर को मैं नमन करता हूँ! -
Upload to Facebook
खालसा मेरो रूप है ख़ास;
खालसे मैं हौं करूँ निवास;
खालसा मेरो मुख है अंगा;
खालसे के हौं हौं सदा सदा संगा।
खालसे के साजना दिवस की सभी को हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
खत्म हुई अब फसलों की राखी;
नाचो, गाओ ख़ुशी मनाओ;
ख़ुशी का त्यौहार देखो आई बैसाखी।
बैसाखी की सभी को शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
नच ले गा ले हमारे साथ,
आयी है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह!
बैसाखी मुबारक हो! -
Upload to Facebook
राम नवमी का महत्त्व न जाने वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता है!
राम नवमी की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
जिनके मन में प्रभु श्री राम हैं;
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है;
प्रभु के चरणों में जिसने जीवन वार दिया;
संसार में उसका ही कल्याण है!
राम नवमी की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम है,
मर्यादा पुरषोत्तम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है!
रामनवमी की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से मुबारक हो होली!
होली की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली! -
Upload to Facebook
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार;
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार!