अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी, ये अंग्रेजी मोहब्बत का महीना था साहब; राधा कृष्ण का प्रेम तो अब परवान चढ़ेगा, रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा। होली मुबारक! |
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं; वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं; नमो नमो: आप सभी को महा-शिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनायें! |
ना कोई चिंता, ना कोई भय; जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी। महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें! |
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है; भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता, ऐसा हरी का प्यारा नाम है; शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा; शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है। महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें |
शिव की महिमा होती है अपरंपार, जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार; चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में; मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार। महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें! |
बस एक छोटी सी हाँ कर दो; हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो; वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं; उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो! वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |
दिल ने जिसे चाहा ज़िन्दगी भर, आज करूँगा मैं उनसे इकरार; जिस की सदियों से तमन्ना की है, उनसे आज करूँगा मैं अपने प्यार का इज़हार। वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |
कुछ देर का इंतज़ार मिला हम को, पर सब से प्यारा यार मिला हम को, ना रही फिर कोई तमन्ना किसी की तेरे बाद, तेरी मोहब्बत से सारा संसार मिला हम को। वैलेंटाइन डे मुबारक! |
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ! वैलेंटाइन डे मुबारक! |
दोस्त आए थे कब्र पे दिया जलाने के लिये, दोस्त आए थे कब्र पे दिया जलाने के लिये; रखा हुआ फूल भी ले गये कमीने, वैलेंटाइन डे मनाने के लिये। |