-
Upload to Facebook
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी,
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महीना था साहब;
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब परवान चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा।
होली मुबारक! -
Upload to Facebook
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं;
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं;
नमो नमो:
आप सभी को महा-शिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
ना कोई चिंता, ना कोई भय;
जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी।
महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है;
भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता, ऐसा हरी का प्यारा नाम है;
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा;
शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है।
महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें -
Upload to Facebook
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार।
महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
वैलेंटाइन्स डे मुबारक! -
Upload to Facebook
दिल ने जिसे चाहा ज़िन्दगी भर,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार;
जिस की सदियों से तमन्ना की है,
उनसे आज करूँगा मैं अपने प्यार का इज़हार।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक! -
Upload to Facebook
कुछ देर का इंतज़ार मिला हम को,
पर सब से प्यारा यार मिला हम को,
ना रही फिर कोई तमन्ना किसी की तेरे बाद,
तेरी मोहब्बत से सारा संसार मिला हम को।
वैलेंटाइन डे मुबारक! -
Upload to Facebook
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
वैलेंटाइन डे मुबारक! -
Upload to Facebook
दोस्त आए थे कब्र पे दिया जलाने के लिये,
दोस्त आए थे कब्र पे दिया जलाने के लिये;
रखा हुआ फूल भी ले गये कमीने, वैलेंटाइन डे मनाने के लिये।